यूपी प्रदेश में सर्वाधिक हादसे लखनऊ में

यूपी प्रदेश में सर्वाधिक हादसे लखनऊ में
लखनऊ। परिवहन विभाग ने जुलाई में सड़क हादसों की एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक 707 हादसे लखनऊ में हुए। पिछले वर्ष ये संख्या 693 थी। अब दुर्घटनाएं कम करने के लिए अफसर नए सिरे से अभियान चलाने की तैयारी कर रहे हैं।बृहस्पतिवार की रात काकोरी में हुए रोडवेज बस हादसे के बाद परिवहन विभाग के मुख्यालय में शुक्रवार को अफसरों की बैठक हुई। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने कहा कि लखनऊ में हादसे अधिक हैं। इसे 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य है। इसके लिए राहगीर योजना में जान बचाने वालों को मिलने वाली धनराशि बढ़ाई गई है। प्रत्येक जिले में दस सड़क सुरक्षा सारथी तैनात करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। परिवहन विभाग ने बीती जुलाई में जो रिपोर्ट जारी की थी, उसके मुताबिक लखनऊ में 2024 में 693 हादसे हुए जिसमें 237 घायल हुए और 482 की जान गई। वहीं 2025 में707 हादसों में 265 घायल हुए और मृतकों की संख्या 500 पहुंच गई। लखनऊ के अलावा सड़क हादसों वाले टॉप-5 जिलों में कानपुर नगर, प्रयागराज, आगरा व गोरखपुर हैं।