गाजीपुर : सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर मुख्यमंत्री का आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।10/10/025को
सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर मुख्यमंत्री का आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में
एसपीजी कमांडो सहित सुरक्षाकर्मियों का समूह पहुंचा सिद्धपीठ
गाजीपुर। प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ व भुड़कुडा मठ पर शनिवार ग्यारह अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड पर है। इसके निमित्त सारी तैयारियां अंतिम चरण में है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिद्धपीठ पर आगमन को लेकर एक तरफ जहां प्रशासनिक अमला हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल व सिद्धपीठ में दर्शन पूजन इत्यादि सभी स्थलों को अपने संरक्षण में लेते हुए व्यवस्था का निरीक्षण कर कमियों को पूरा करने में लगा रहा। वहीं सिद्धपीठ से जुड़े शिष्य समुदाय स्वयंसेवकों द्वारा भी अन्य व्यवस्थाओं के तहत जिम्मेदारियां संभाल ली गई हैं। शुक्रवार की दोपहर तक एसपीजी कमांडो सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों का समूह सिद्धपीठों पर पहुंच चुका। जहां उनके रुकने ठहरने इत्यादि व्यवस्था सिद्धपीठ स्वयंसेवकों द्वारा मुहैया कराई गई। वहीं उनके द्वारा भी कार्यक्रम स्थलों की सारी व्यवस्थाएं अपने जिम्मे ले ली गई हैं। इस दौरान सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति जी महाराज के निर्देशन पर प्रमुख स्वयंसेवक डॉ संतोष यादव, डॉक्टर सानंद सिंह, शिवानंद सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक शिष्य परिवार सिद्धपीठ पर लगे हुए हैं।



