यूपी: प्रदेश में रहने वाले बिहार के लोगों को छह और 11 नवंबर को मिलेगा अवकाश, जारी हुआ आदेश; ऐसे लें लाभ

यूपी: प्रदेश में रहने वाले बिहार के लोगों को छह और 11 नवंबर को मिलेगा अवकाश, जारी हुआ आदेश; ऐसे लें लाभ
बिहार मूल के जो लोग प्रदेश में रहकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं उनको बिहार में चुनाव के दिन सवैतनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
राज्य सरकार ने मूल रूप से बिहार निवासी राज्य कर्मियों और दैनिक श्रमिकों को मतदान करने जाने के लिए सवैतनिक अवकाश की मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस बाबत अनुरोध किए जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि बिहार में आगामी 6 और 11 नवंबर को मतदान होना है। यूपी में हजारों की संख्या में बिहार के लोग सरकारी नौकरी करते हैं। राज्य सरकार द्वारा सवैतनिक अवकाश की अनुमति देने से वह मतदान करने जा सकेंगे।
योगी शुक्रवार को बिहार में तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम सुबह राजधानी से प्रस्थान करने के बाद सिवान जाएंगे, जहां एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात, वैशाली जिले की लालगंज में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। इसके बाद वह भोजपुर के गड़हनी की अगियांव विधानसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। देर शाम सीएम वापस राजधानी आ जाएंगे।
राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत में एक परिवाद दायर किया गया है। यह मामला राहुल गांधी द्वारा छठ पर्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बुधवार को अदालत में परिवाद दायर किया। अदालत ने मामले को स्वीकार करते हुए 11 नवंबर 2025 को सुनवाई की तिथि तय की है।अधिवक्ता ओझा ने बताया कि राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मुजफ्फरपुर में हुई एक जनसभा के दौरान छठ पर्व जो हिंदू आस्था से जुड़ा प्रमुख पर्व है, उसके संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी अमर्यादित बयान दिया, जिससे लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है।



