Breaking Newsभारत

यूपी: प्रदेश में मकान-जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा आसान, पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर बनाए जाएंगे ऑफिस

यूपी: प्रदेश में मकान-जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा आसान, पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर बनाए जाएंगे ऑफिस

यूपी में मकान और जमीन की रजिस्ट्री कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए इनके कार्यालयों में बदलाव किया जा रहा है।

अब रजिस्ट्री ऑफिस में लंबी लाइन, भीड़ और कागजी झंझट बीते दिनों की बात होगी। स्टांप एवं पंजीयन विभाग पासपोर्ट कार्यालय की तर्ज पर रजिस्ट्री कार्यालयों को अत्याधुनिक बनाने की तैयारी में है। इसके तहत अपॉइंटमेंट सिस्टम, टोकन व्यवस्था, डिजिटल काउंटर, आरामदायक वेटिंग एरिया और पारदर्शी निगरानी जैसी सुविधाएं शुरू की जाएंगी।
स्टांप एवं पंजीयन विभाग प्रदेशभर के रजिस्ट्री कार्यालयों की तस्वीर बदलने जा रहा है। जिस तरह पासपोर्ट कार्यालयों में व्यवस्थित काउंटर, तय समय पर सेवा और डिजिटल प्रक्रिया होती है, उसी मॉडल को अब रजिस्ट्री ऑफिसों में लागू किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत रजिस्ट्री कार्यालयों में अपॉइंटमेंट आधारित कामकाज शुरू होगा। लोगों को पहले से स्लॉट मिलेगा, जिससे भीड़ कम होगी और समय की बचत होगी। कार्यालय में प्रवेश के बाद टोकन सिस्टम के जरिए तय क्रम में काम होगा।

पासपोर्ट कार्यालयों की तरह यहां भी डिजिटल काउंटर, ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन, बायोमेट्रिक पहचान और ई-भुगतान सुविधा दी जाएगी। नागरिकों के लिए आरामदायक प्रतीक्षालय, बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी और हेल्प डेस्क भी बनाई जाएंगी। पारदर्शिता बढ़ाने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में एआई आधारित हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी और गड़बड़ी की गुंजाइश कम होगी।
ऑनलाइन भी हो सकेगा भुगतान

विभाग स्टांप शुल्क भुगतान के कई विकल्प भी शुरू कर रहा है। अब लोग ऑनलाइन माध्यम, डिजिटल वॉलेट, कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक तरीकों से स्टांप ड्यूटी जमा कर सकेंगे। इसके साथ ही एटीएम की तर्ज पर स्टांप पेपर उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि लोगों को वेंडरों के चक्कर न लगाने पड़ें।एक बड़ा बदलाव यह भी है कि रजिस्ट्री के तुरंत बाद स्वतः दाखिल-खारिज की प्रक्रिया शुरू होगी। यानी संपत्ति रजिस्टर्ड होते ही राजस्व रिकॉर्ड अपने-आप अपडेट हो जाएगा। इससे महीनों चलने वाला काम मिनटों में पूरा होगा।विभाग ऑनलाइन रजिस्ट्री को भी बढ़ावा दे रहा है। कई तरह के दस्तावेज अब घर बैठे पंजीकृत कराए जा सकेंगे। वहीं, विवाह पंजीयन को विवाह स्थल पर ही कराने की व्यवस्था पर भी काम चल रहा है, ताकि लोगों को अलग से कार्यालय न आना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button