यूपी: प्रदेश में फिर से सक्रिय होंगे आकाश आंनद, रोड शो और जनसभाओं का रोडमैप हुआ तैयार; पूरी ताकत लगाएगी पार्टी

यूपी: प्रदेश में फिर से सक्रिय होंगे आकाश आंनद, रोड शो और जनसभाओं का रोडमैप हुआ तैयार; पूरी ताकत लगाएगी पार्टी
आकाश आनंद एक बार फिर से यूपी में सक्रिय होने जा रहे हैं। बसपा पंचायत चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव भी पूरी ताकत से लड़ेगी।
बहुजन समाज पार्टी अपने वजूद को बचाने के लिए पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झाेंकने की तैयारी में जुट गई है। इसके तहत मार्च माह से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद की प्रदेश भर में जनसभाओं और रोड शो आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। पार्टी के युवा चेहरे के रूप में वह संगठन को मजबूत करने के साथ मूल वोट बैंक को भी संगठित करने की मुहिम चलाएंगे। सूत्रों की मानें तो बसपा सुप्रीमो मायावती की अंतिम मुहर के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी।
दरअसल, बसपा 14 साल का अपना वनवास खत्म करने के लिए इस बार हर दांव आजमाने जा रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर साफ कर दिया था कि वह अगले सभी चुनाव अकेले दम पर लड़ेंगी और पार्टी मूवमेंट के हित में कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने अपनी सेहत भी ठीक होने का दावा किया था, हालांकि पार्टी सूत्रों की मानें तो आकाश आनंद को यूपी की जिम्मेदारी देने के साथ पूरे प्रदेश का दौरा करने का अहम कार्य सौंपा जा सकता है।
पहले प्रचार से दूर थे आकाश
इससे पहले मायावती ने आकाश को यूपी और उत्तराखंड से दूर रखने का फैसला लिया था, लेकिन बदलते हालात में पार्टी अपने फैसलों को पलटने पर मजबूर है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल लगातार जिलों में जाकर संगठन को मजबूत करने के लिए अन्य दलों के नेताओं को बसपा की सदस्यता दिला रहे हैं। अब संगठन में नया जोश फूंकने के लिए आकाश आनंद को मैदान में उतारने की तैयारी है। आकाश इससे पहले बिहार में भी लगातार रोड शो और जनसभाएं कर चुके हैं, जिससे बसपा को कोई बड़ा नुकसान होने से बचने में मदद मिली थी। पार्टी अपना वोट बैंक बचाने में कामयाब रही थी और उसका एक विधायक ने जीत हासिल की थी।



