यूपी: प्रचंड सर्दी और कोहरे की चपेट में प्रदेश, मोबाइल फोन पर भेजी गई चेतावनी; इन जिलों के लिए अलर्ट हुआ जारी

यूपी: प्रचंड सर्दी और कोहरे की चपेट में प्रदेश, मोबाइल फोन पर भेजी गई चेतावनी; इन जिलों के लिए अलर्ट हुआ जारी
पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है। शनिवार से लेकर सोमवार तक 50 जिलों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मोबाइल पर संदेश भेजे हैं।
उत्तर प्रदेश इस समय कड़ाके की सर्दी और भीषण कोहरे की प्रकोप जारी है। शुक्रवार को लगभग समूचा प्रदेश घने कोहरे में लिपटा रहा। शनिवार के लिए माैसम विभाग ने यूपी के 50 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही तराई और पूर्वी यूपी समेत लगभग 40 जिलों के लिए अत्यधिक शीतदिवस की चेतावनी जारी किया है। यानी इन जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट के आसार हैं।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार से यूपी में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। इसके असर से दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़त आएगी। साथ ही कोहरे के घनत्व में थोड़ी कमी आएगी।शुक्रवार को वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली और उत्तराखंड से सटे जिलों में घने कोहरे की माैजूदगी के साथ सर्द पछुआ हवाएं चलीं। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।
घने कोहरे की वजह से आगरा, बरेली, कुशीनगर और गोरखपुर में सुबह के वक्त दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। बहराईच में 20 मीटर, अलीगढ़ और फर्रुखाबाद में 30 मीटर तक दृश्यता दर्ज हुई।
इन जिलों में है अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइन, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास के इलाकों में।
इन जिलों में दिन के पारे में बड़ी गिरावट के आसार
प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।
कोहरे के बीच 12.52 करोड़ लोगों को भेजा गया मौसम का चेतावनी संदेश
भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है। राहत आयुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर के निर्देश पर सचेत एप के माध्यम से 12.52 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं को मौसम चेतावनी संदेश भेजा गया। मौसम विभाग ने तीन दिन का बुलेटिन जारी करते हुए 50 जिलों में रेड अलर्ट और 40 जिलों में शीतदिवस की चेतावनी दी है।
बुलंदशहर में रही सबसे ठंडी रात
शुक्रवार को बहराइच में दिन में 9 डिग्री सेल्सियस की सर्वाधिक गिरावट आई और 13.4 डिग्री के साथ यह प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहीं 7.2 डिग्री तापमान के साथ बुलंदशहर में सबसे ठंडी रात रही। शुक्रवार को दिन में लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच, सुल्तानपुर, गाजीपुर, बस्ती, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर में शीत दिवस की स्थितियां रहीं। यानी इन जिलों में दिन में 6.5 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई।



