यूपी: पूरे देश में मशहूर लखनऊ की प्रकाश कुल्फी के ठिकानों पर पड़े छापे, सीजीएसटी टीम ने की जांच

यूपी: पूरे देश में मशहूर लखनऊ की प्रकाश कुल्फी के ठिकानों पर पड़े छापे, सीजीएसटी टीम ने की जांच
लखनऊ सहित पूरे देश में मशहूर अमीनाबाद की प्रकाश कुल्फी फर्म के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। प्रतिष्ठान की ओर से इस पर प्रतिक्रिया दी गई है।
शहर की पुरानी और मशहूर प्रकाश कुल्फी फर्म के कई ठिकानों पर बृहस्पतिवार को सीजीएसटी (सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स) की टीम ने छापा मारा और जांच पड़ताल की। बताया गया कि दुकान समेत कुल पांच ठिकानों पर सीजीएसटी की टीम पहुंची। वहीं, प्रतिष्ठान के मालिकान ने इसे रूटीन जांच बताई।
गोमतीनगर के विभूतिखंड स्थित सीजीएसटी दफ्तर के सूत्रों के मुताबिक प्रकाश कुल्फी नाम की फर्म के कई ठिकानों पर जांच की गई है। मामला तकनीकी बताया गया। यानि फर्म में बनने वाले उत्पादों के वर्गीकरण को लेकर जांच की गई। कुल्फी, आईस्क्रीम, मिल्क प्रोडक्ट्स पर अलग अलग श्रेणी में टैक्स की दर है।
बताया गया कि एक ही श्रेणी में टैक्स भरने की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत की पुष्टि के लिए बृहस्पतिवार को अमीनाबाद, चौक ठिकानों पर सीजीएसटी की टीम ने जांच पड़ताल की। बता दें कि प्रकाश कुल्फी नाम से शहर के कई बाजारों में आउटलेट्स हैं। इनमें चौक, अमीनाबाद, आलमबाग, गोमतीनगर में दुकाने हैं। देर शाम जांच के बाद टीम ने कार्यालय में दस्तावेज जमा किए हैं।
उधर, अमीनाबाद के प्रतिष्ठान से जुड़े विक्की ने बताया कि छापेमारी जैसी कोई बात नहीं थी। सामान्य रुटीन चेकअप था। टीम आई थी, हम लोगों से जो सवाल जवाब हुए उसमें टीम का पूरा सहयोग किया गया। इसके अलावा अन्य सूचनाएं जो प्रसारित हो रही हैं, वह भ्रामक हैं।