लखनऊ के कार सर्विस सेंटर में भीषण आग, धमाकों के साथ फटे केमिकल के ड्रम, कई गाड़ियां जलीं

लखनऊ के कार सर्विस सेंटर में भीषण आग, धमाकों के साथ फटे केमिकल के ड्रम, कई गाड़ियां जलीं
लखनऊ में कुर्सी रोड पर कल्याणपुर में मारुति सुजकी नेक्सा के सर्विस सेंटर बीके मोटर्स में गुरुवार दोपहर आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकाल रूप धारण कर लिया। आग की तपिश से अंदर रखे केमिकल और आयल के ड्रम ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटे।
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को एक कार के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ देर बाद में शोरूम से आग की लपटें उठने लगी। इसी दौरान शोरूम के अंदर से धमाके शुरू हो गए जो केमिकल और ऑयल के ड्रम फटने से हुए। इस घटना में शोरूम में अंदर खड़ीं कई गाड़ियां जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
घटना कुर्सी रोड पर कल्याणपुर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यहां स्थित मारुति सुजुकी नेक्सा के सर्विस सेंटर बीके मोटर्स में गुरुवार दोपहर आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकाल रूप धारण कर लिया। सर्विस सेंटर के अंदर रखे केमिकल और आयल के ड्रम भी आग की चपेट में आ गए, जिससे ताबड़तोड़ धमाके होने लगे। धमाकों की आवाज से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। यही नहीं जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग से कई कारें जलकर राख हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने किसी तरह काबू पर काबू पाया।
धुंआ निकलते ही भागे कर्मचारी
शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। दोपहर सर्विस सेंटर से धुआं निकलते देख कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर निकले। पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी गई। इंदिरानगर, बीकेटी और हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल कर्मी पहुंचे। इस बीच आग की चपेट में आने से अंदर रखे केमिकल और आयल के ड्रम ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फट गए। इससे आग और विकराल हो उठी। दमकल कर्मी चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
वहीं दूसरी ओर संतकबीरनगर जिले के थाना धनघटा अंतर्गत ग्राम प्रजापतिपुर के समीप फर्नीचर के एक गोदाम में आग लग गई। घटना में लाखों का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उसके बाद आग बुझाई जा सकी। धनघटा थाना के ग्राम प्रजापतिपुर पड़री में दीपक कसौधन निवासी मुखलिसपुर का फर्नीचर का गोदाम है। गोदाम में काफी संख्या में कुर्सी, अलमारी, गद्दा रखा था। अज्ञात कारणों से बुधवार की रात आग लग गई। इसकी सूचना धनघटा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। उच्चाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग बुझाई जा सकी। आग लगने की सूचना पर एसपी संदीप कुमार मीना, एएसपी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी धनघटा, एसडीएम धनघटा, तसीलदार, नायब तसीलदार ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली।

