यूपी: पंचायत चुनाव से पहले सपा का बड़ा फैसला, अखिलेश ने सभी जिला और विधानसभा प्रभारियों को किया कार्यमुक्त

यूपी: पंचायत चुनाव से पहले सपा का बड़ा फैसला, अखिलेश ने सभी जिला और विधानसभा प्रभारियों को किया कार्यमुक्त
पंचायत चुनाव से पहले सपा ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी जिलाध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों को अपने काम से मुक्त कर दिया है।
सपा ने प्रदेश के सभी जिला व विधानसभा क्षेत्र के नामित प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है। यह निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लिया गया है। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव से पहले संगठन को नई धार देने के लिए यह फैसला किया गया है। भाजपा सरकार ने आरक्षण के साथ किया खिलवाड़ : अखिलेश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़े और दलित वर्ग के छात्रों का हक छीना गया। इन अभ्यर्थियों को तभी न्याय मिलेगा, जब पीडीए की सरकार आएगी। भाजपा सरकार ने आर्थिक भ्रष्टाचार के साथ आरक्षण में भी खिलवाड़ किया है।
सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई महीनों से खाद का संकट है। किसानों की जो आय थी उसकी लूट दोगुनी हो गई। बांदा और हमीरपुर में नदियों को खोद कर पहाड़ों से ऊंचे बालू के टीले लगाए गए थे। भाजपा ने सपा के नेताओं को बदनाम करने के लिए झूठे मुकदमे लगवाए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार स्कूल बंद कर रही है, पर शराब की दुकानें बढ़ा रही है। भाजपा सरकार में हर क्षेत्र में माफिया पैदा हो रहे हैं। लोकसभा में लाए गए नए संविधान संशोधन विधेयक पर अखिलेश ने कहा कि दुनिया में जितनी तानाशाह सरकारें रही हैं, वे समय-समय पर ऐसे ही कानून बनाती रही हैं जिससे वे हमेशा सत्ता में बनी रहें, लेकिन कोई सरकार नहीं बची।