गोरखपुर : गोरखपुर जनपद में संपन्न हुआ राज्य पुरस्कार जांच शिविर

गोरखपुर जनपद में संपन्न हुआ राज्य पुरस्कार जांच शिविर
गोरखपुर
 
 
 
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में एवं प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत , प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट गाइड नौशाद अली सिद्दीकी , रविंद्र कौर सोखी के आदेशानुसार गोरखपुर के अयोध्या दास स्काउट कुटीर पर राज्य पुरस्कार जांच शिविर संपन्न हुआ। जिसमें समापन अवसर पर कुल 36 स्काउट और 37 गाइड ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी स्काउट गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षा में बैठने हेतु तैयारी करते रहें, इन प्रमाण पत्र से देश के विभिन्न विभाग में रोजगार के अवसर मिलते हैं।
सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गोरखपुर मंडल मोहित कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि स्काउटिंग के गतिविधियों से आप सभी में देश सेवा,मानवता,नैतिकता, नागरिक जिम्मेदारी की भावना जागृत होता है।
प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा नियुक्त मुख्य परीक्षक अमित कुमार शुक्ला (एल ओ सी स्काउट) सिद्धार्थ नगर ,प्रीति मिश्रा (एल ओ सी गाइड) सीतापुर , सहायक परीक्षक शशांक कुमार गुप्ता महाराजगंज ,निवेदिता श्रीवास्तव ने बहुत सहजता के साथ गोरखपुर के राज्य पुरस्कार प्रतिभागियों का समस्त गतिविधियों का मूल्यांकन किया।
जिला सचिव गोरखपुर श्रीमती रंजना राय ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्काउट गाइड को देश के विकास के लिए सदैव सजग रहता है।
क्वार्टर मास्टर राजू मौर्य ने राज्य पुरस्कार में लगने वाले लंच से लेकर मंच तक समस्त व्यवस्था को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने में अपना सराहनीय योगदान दिया।
शिविर में इशरत सिद्दीकी,ओम प्रकाश उपाध्याय ,अजय कुमार सिंह राजेश चौधरी,शशांक पाण्डेय,खुशबू गौड़, गौरी गुप्ता, नंदिनी सैनी,राजेश कुमार, तेज प्रताप,धर्मेंद्र कुमार,रामकृपाल मौर्य , दिलीप कुमार, नंदलाल रोवर्स निखिल , श्याम सुंदर एवं निर्भय नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।
				
