यूपी: दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से मिले सीएम योगी, चर्चाओं में आई मुलाकात; इन मुद्दों पर बातचीत संभव

यूपी: दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से मिले सीएम योगी, चर्चाओं में आई मुलाकात; इन मुद्दों पर बातचीत संभव
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चयन और मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भीा मिले। सीएम की इन मुलाकातों ने सियासी गलियारों में एक बार फिर अटकलों को हवा दे दी है। सीएम पीएम मोदी के आवास पर करीब एक घंटे रुके और दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की बात कही जा रही है।बता दें हाल में ही उप मुख्यमंत्री द्वय केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी दिल्ली में अमित शाह और नड्डा से मुलाकात की थी। अब इसके दो दिन बाद सीएम की इस मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं। सीएम की दिल्ली में पीएम और अन्य नेताओं से किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम, बोर्ड और निगमों में पार्टी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार के प्रारूप को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए भी समय मांगा है।
करीब एक घंटे तक हुई बातचीत दिल्ली पहुंचने के बाद सीएम योगी सबसे पहले पीएम से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। सूत्रों का कहना है कि सीएम ने लखनऊ में प्रधानमंत्री मेगा टेक्सटाइल पार्क और नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के शिलान्यास के लिए भी पीएम से समय मांगा है। वहीं, सीएम की अमित शाह और नड्डा से मुलाकात में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की बात कही जा रही है। उधर सीएम की दिल्ली यात्रा के बाद प्रदेश में सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कहा जा रहा है कि सीएम की शीर्ष नेतृत्व के मुलाकात के बाद जल्द ही प्रदेश मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है। अगर प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति में विलंब हुआ तो पहले मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा।