Breaking Newsभारत

यूपी दरोगा भर्ती: बोर्ड की नई गाइडलाइन जारी, महिला अभ्यर्थियों को पिता पक्ष का जाति प्रमाणपत्र देना अनिवार्य

यूपी दरोगा भर्ती: बोर्ड की नई गाइडलाइन जारी, महिला अभ्यर्थियों को पिता पक्ष का जाति प्रमाणपत्र देना अनिवार्य

यूपी में दरोगा और उसके समकक्ष पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में इस बार नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव कई स्तरों पर हुए हैं।

प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने निराकरण कर दिया है। खासकर महिला अभ्यथियों द्वारा जाति प्रमाणपत्र के बारे में पूछे जाने पर बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि उन्हें पिता पक्ष का जाति प्रमाणपत्र मुहैया कराना होगा।

बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक महिला अभ्यर्थियों की जाति का निर्धारण उसके पिता पक्ष से होता है। इस बाबत पूर्व में शासनादेश भी जारी हो चुका है, जिसके मुताबिक पिता पक्ष से जारी जाति प्रमाणपत्र ही मान्य होता है। बोर्ड ने महिला अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वह आरक्षण का लाभ पाने के लिए पिता पक्ष को जारी प्रमाणपत्र ही अपलोड करें। इसके अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक तालिका एवं प्रमाणपत्र संबंधी अभिलेख के बारे में बोर्ड ने बताया है कि यदि अंक तालिका एवं प्रमाणपत्र अलग-अलग हैं, तो आवेदन पत्र में अंक तालिका एवं प्रमाणपत्र दोनों अपलोड करने होंगे।

यदि एक ही अभिलेख में अंक तालिका और प्रमाणपत्र दोनों शामिल हैं, तो ऐसी दशा में आवेदन पत्र के अंक तालिका एवं प्रमाणपत्र के दोनों स्थानों में यही एक अभिलेख अपलोड किया जाएगा। वहीं स्नातक उपाधि को लेकर भी बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इसे अपलोड करना अनिवार्य है। यदि स्नातक उपाधि उपलब्ध नहीं है तो औपबंधिक (प्रोविजनल) स्नातक उपाधि अपलोड की जाएगी तथा अभिलेखों की स्कूटनी एवं शारीरिक मानक परीक्षा के समय स्नातक उपाधि प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

11 सितंबर है अंतिम तिथि

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने सब-इंस्पेक्टर (SI) के 4543 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।इस भर्ती में सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की पूरी जानकारी पहले से होनी चाहिए। कई बार अभ्यर्थी आवश्यक सर्टिफिकेट जैसे जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास या शैक्षिक प्रमाण पत्र अधूरे या निर्धारित समयसीमा के बाहर तैयार कराते हैं, जिससे उनका फॉर्म अस्वीकार हो सकता है।  ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि सभी दस्तावेजों को समय रहते तैयार कर लिया जाए। विशेष रूप से आरक्षित वर्गों के लिए प्रमाण पत्र की वैधता तिथि का ध्यान रखना अनिवार्य है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट

आधार कार्ड10वीं की मार्कशीट12वीं की मार्कशीटग्रेजुएशन की सभी मार्कशीट्सपासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही में लिया गया लाइव फोटोग्राफ)हस्ताक्षर (स्कैन कॉपी)जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS के लिए- यदि लागू हो)मूल निवास प्रमाण पत्र (केवल यूपी निवासियों के लिए)एक्स-सर्विसमैन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button