Breaking Newsभारत

यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण बोले- इस साल 48 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए, 79 को मृत्युदंड की सजा मिली

यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण बोले- इस साल 48 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए, 79 को मृत्युदंड की सजा मिली

यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रेसवार्ता में बताया कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इस साल 48 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए। 1.25 लाख से अधिक अपराधियों को सजा दिलाई गई, जिनमें 79 को मृत्युदंड मिला।

यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया, मुख्यमंत्री योगी ने अपराध, संगठित अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने के निर्देश दिए हैं। इस नीति पर हमने बेहतर प्रदर्शन किया है। हमने उचित लोगों को उचित जगह पर रखा। टेक्नोलॉजी पर बेहतर काम किया है। हम करीब 7 लाख अपराधी हर साल हम गिरफ्तार करते हैं।

79 को मृत्युदंड मिला
डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया, इस साल 48 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं, जो बीते कुछ साल में सबसे ज्यादा हैं। जुलाई 2023 से अब तक हमने 1 लाख 25 हजार 985 अपराधियों को हमने दोषसिद्ध करवाया। इनमें 79 को मृत्युदंड मिला। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि साल 2017 की तुलना में रेप की घटनाओं 53 फीसदी की कमी आई है। 15 मामलों में पिट एनडीपीएस की कार्यवाही हुई। 16 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि एएनटीएफ ने इस साल जब्त की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button