Breaking Newsभारत

यूपी डीजीपी के निर्देश, स्कूल-कॉलेजों के आसपास घूमने वाले शोहदों पर करें सख्त कार्रवाई; महिला सुरक्षा सर्वोपरि

यूपी डीजीपी के निर्देश, स्कूल-कॉलेजों के आसपास घूमने वाले शोहदों पर करें सख्त कार्रवाई; महिला सुरक्षा सर्वोपरि

यूपी डीजपी ने सभी कमिश्नरेट और जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्कूल और कॉलेजों के आसपास घूमने वाले शोहदों पर कार्रवाई की जाए।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी कमिश्नरेट और जिलों के अधिकारियों को स्कूल-कॉलेजाें के आसपास घूमने वाले शोहदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बुधवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

इसके दृष्टिगत पूरी संवेदनशीलता के साथ मिशन शक्ति अभियान के तहत दिए गए कार्यों को पूरा किया जाए। अधिकारी फील्ड में जाकर मातहतों की मुस्तैदी परखें और मुख्यालय को रिपोर्ट करें।

डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की जांच पूरी संवेदनशीलता के साथ की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। बैठक में बताया गया कि अभियान के तहत सभी कमिश्नरेट और जिलों में 22 और 23 सितंबर को 14861 जगहों पर चेकिंग की गई और 85 हजार से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ हुई।

इस दौरान 135 मुकदमे दर्ज करते हुए 177 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 6,280 मनचलों एवं शोहदों के अभिभावकों को बुलाकर चेतावनी दी गई। साथ ही 49 अवैध शस्त्र, 20 अवैध वाहन, 849 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इसके अलावा 2813 अवैध अतिक्रमण हटवाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button