Breaking Newsभारतस्पोर्ट्स

यूपी टी-20 लीग: मेरठ को हराकर काशी बना चैंपियन, आठ विकेट से दी करारी मात, ढही मावरिक्स की बल्लेबाजी

यूपी टी-20 लीग: मेरठ को हराकर काशी बना चैंपियन, आठ विकेट से दी करारी मात, ढही मावरिक्स की बल्लेबाजी

यूपी टी-20 लीग में काशी की टीम चैंपियन बन गई है। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में काशी ने मेरठ को आठ विकेट से हराया।

पहले सटीक गेंदबाजी और फिर मजबूत आधारशिला। शानदार फाॅर्म में चल रही काशी रुद्रास ने गत विजेता मेरठ मावरिक्स को आठ विकेट से करारी मात देते हुए यूपी टी-20 लीग का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। मेरठ के 145 रन के लक्ष्य को काशी ने 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। विजेता टीम से कप्तान करन शर्मा (65) और अभिषेक गोस्वामी (57) ने ठोस आधारशिला रखते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई, जबकि गेंदबाजी में मैच ऑफ द मैच रहे शिवम मावी और कार्तिक यादव ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले।बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही मेरठ की टीमइससे पहले मेरठ के कप्तान माधव कौशिक ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पारी की पहली गेंद वाइड फेंकने के बाद सुनील कुमार ने अगली ही गेंद पर स्वास्तिक चिकारा को शिवम के हाथों कैच कराया। अभी टीम का स्कोर 25 रन ही पहुंचा था, तभी अक्षय दुबे 17 रन बनाकर कार्तिक यादव की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद कप्तान माधव कौशिक (6), रितुराज शर्मा (12) और दिव्यांश राजपूत (18) बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। यहां प्रशांत चौधरी ने टिककर बल्लेबाजी की।उन्होंने 29 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। वे अटल बिहारी राय की गेंद पर यशोवर्धन को कैच दे बैठे। निचले क्रम में ऋतिक वत्स ने 18 और यश गर्ग ने 14 रन बनाकर मेरठ को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टीम ने नौ विकेट खोकर 144 रन बनाए। काशी की ओर से शिवम मावी ने 24, कार्तिक यादव ने 23 और सुनील कुमार ने 41 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए।

करन और अभिषेक ने लक्ष्य बनाया आसान145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास से कप्तान करन शर्मा और अभिषेक गोस्वामी ने 9.4 ओवर में 108 रन जोड़कर ठोस आधारशिला रखी। करन महज 31 गेंदों पर दस चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर कार्तिक त्यागी की गेंद पर आउट हुए। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए उवैस अहमद कुछ खास कर नहीं सके और छह रन बनाकर यश गर्ग का शिकार बने। इसके बाद शुभम चौबे (नाबाद छह रन) ने अभिषेक गोस्वामी के साथ टीम को जीत दिला दी। अभिषेक 45 गेंदों पर सात चौके और छक्के की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद रहे। काशी ने 15.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। काशी ने कार्तिक त्यागी और यश गर्ग को एक-एक विकेट मिला।

दो क्रिकेट टीमों से बेहतर होगा यूपी का प्रदर्शन : योगी

उत्तर प्रदेश की दो से अधिक क्रिकेट टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की अनुमति देने मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। इकाना स्टेडियम में आयोजित यूपी टी-20 लीग का फाइनल देखने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से प्रदेश की दो टीमें खिलाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को कम से कम दो टीमें दी जाएं, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिलें और प्रदर्शन भी बेहतर हो।सीएम योगी ने कहा कि यूपी टी-20 लीग युवाओं के लिए बड़ा मंच उपलब्ध करा रही है। यहां खेलने वाले तमाम खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेर रहे हैं। राज्य सरकार भी प्रदेश में क्रिकेट समेत तमाम खेलों के प्रोत्साहन पर काम कर रही है। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस वर्ष के अंत तक पूरा होगा। अभी तक स्टेडियम का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अयोध्या और गोरखपुर में भी स्टेडियम निर्माणाधीन हैं, जबकि मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के स्टेडियम बनाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button