सरकारी नाले की मरम्मत में दबंगों की गुंडागर्दी, मजदूरों को पीटा, ईंटें लूटीं, विरोध करने पर घर की दीवार गिराई

सरकारी नाले की मरम्मत में दबंगों की गुंडागर्दी, मजदूरों को पीटा, ईंटें लूटीं, विरोध करने पर घर की दीवार गिराई
दबंगों के आगे प्रशासन मौन? पीड़ित को जान से मारने की धमकी
फतेहपुर ।जनपद में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे खुलेआम सरकारी कार्यों में बाधा डालने, मजदूरों से मारपीट करने और सरकारी संपत्ति लूटने से भी नहीं डर रहे हैं। ताजा मामला थाना ललौली क्षेत्र के ओनई गांव, पोस्ट कोर्रा का है, जहां सरकारी नाले खरंजा की मरम्मत के दौरान दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया।पीड़ित शिवम सिंह ने बताया कि उनके घर के सामने स्थित सरकारी नाले की मरम्मत का कार्य चल रहा था। तभी गांव के ही राजकिशोर सिंह, रायनरायण सिंह पुत्र स्व. चंद्रपाल सिंह ,प्रशांत सिंह पुत्र राज नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और काम कर रहे मजदूरों के साथ गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने मजदूरों को भगा दिया और सरकारी नाले की ईंटें जबरन उठा कर अपने कब्जे में रख लीं, जिससे कार्य पूरी तरह ठप हो गया।जब प्रार्थी शिवम सिंह ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उनके घर की दीवार गिरा दी। इतना ही नहीं, आरोप है कि दबंगों ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि “हमारे खिलाफ कहीं शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा।”पीड़ित का आरोप है कि दबंग खुलेआम यह कहते फिर रहे हैं कि “हम पत्रकारों और अफसरों को मैनेज कर लेते हैं, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” इस धमकी के बाद से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है।सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति की लूट और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर अपराध के बावजूद अब तक प्रशासन और पुलिस की चुप्पी क्यों? क्या दबंगों को किसी राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण का लाभ मिल रहा है?
पीड़ित ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी दबंग इस तरह कानून को चुनौती देने की हिम्मत न कर सके।अब देखना यह है कि प्रशासन कानून के साथ खड़ा होता है या दबंगों के आगे एक बार फिर घुटने टेक देता है।
Balram Singh
India Now24



