Breaking Newsभारत

गाजीपुर : जखनिया की महान विभूति प्रो. उदय प्रताप सिंह को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।28/09/025को

जखनिया की महान विभूति प्रो. उदय प्रताप सिंह को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जखनिया (गाज़ीपुर)। जखनिया सर्वदलीय संघर्ष जनकल्याण समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह के नेतृत्व में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र की महान विभूति प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह (रामसिंहपुर) को नम आंखों से याद किया गया।

प्रो. सिंह का शैक्षिक एवं सामाजिक जीवन प्रेरणादायी रहा। गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में उत्कृष्ट सेवाएं देने के बाद वे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति (वाइस चांसलर) रहे और विश्वविद्यालय के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया।

पीजी कॉलेज, भुड़कुड़ा (गाजीपुर) के प्रबंधक और संस्थापक मंडल के सक्रिय सदस्य के रूप में उन्होंने शिक्षा के प्रसार हेतु लंबे समय तक सेवाएं दीं। कॉलेज में विषयों की मान्यता से जुड़े हर पैनल में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित रहती थी। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि गोरखनाथ मठ से उनका गहरा लगाव था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उन्हें विशेष सम्मान देते थे।

समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि प्रो. सिंह का व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उपस्थित जनों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

इस अवसर पर समिति के सदस्य अलीपुर मदरा के देवनारायण सिंह, शंभूनाथ यादव, रामरतन राम, झगड़ु राम, मोहन राजभर, सत्यम चौबे, अमित पांडेय, अरुण कुमार लाल, धर्मेंद्र चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और शत-शत नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button