यूपी गांव-गांव लगेंगे कैंप: नवंबर तक हर हाल में करा लें फॉर्मर रजिस्ट्री; वरना नहीं मिलेगा किसान निधि का पैसा

यूपी गांव-गांव लगेंगे कैंप: नवंबर तक हर हाल में करा लें फॉर्मर रजिस्ट्री; वरना नहीं मिलेगा किसान निधि का पैसा
यूपी में फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के मामले में सीतापुर जिला नंबर एक पर है। प्रदेशभर में नवंबर महीने के अंत तक हर किसान की हर हाल में फॉर्मर रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए गांव-गांव कैंप भी लगाए जाएंगे। फार्मर रजिस्ट्री नहीं होने पर किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान में सीतापुर जिला सबसे अव्वल है। यहां अब तक 74 प्रतिशत किसानों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। इसके अलावा बस्ती में 74 प्रतिशत और रामपुर में 70 प्रतिशत किसानों की रजिस्ट्री हो चुकी हैं। ये दोनों जिले क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। प्रदेश के बात करें तो अब तक करीब 54 प्रतिशत किसानों की रजिस्ट्री हुई है। इससे करीब 1.5 करोड़ किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
एक अप्रैल से फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य
1 अप्रैल 2026 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) की अगली किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिनकी रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। इसलिए प्रदेशभर में किसानों के पंजीकरण और सत्यापन का काम तेजी से किया जा रहा है।
जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 30 नवंबर तक हर गांव में किसान पंजीकरण शिविर आयोजित कराएं। कैंप चार्ट तैयार करके राज्य स्तर पर भेजें। साथ ही PM Kisan सत्यापन का कार्य भी तेजी से पूरा कराएं।
नवंबर अंत तक पंजीकरण और सत्यापन कराने का है लक्ष्य
बताया गया कि वर्तमान में औसतन चार हजार किसानों का पंजीकरण हर दिन हो रहा है। नवंबर महीने के अंत तक प्रदेश के सभी पात्र किसानों का पंजीकरण और सत्यापन कराने का लक्ष्य है। ताकि, कोई भी किसान पीएम किसान सम्मानि निधि कि किस्त से वंचित न रहे।



