Breaking Newsभारत

गोरखपुर : स्वामी विवेकानंद की नवाचार की पहचान रामचंद्र शुक्ल अवार्ड

स्वामी विवेकानंद की नवाचार की पहचान रामचंद्र शुक्ल अवार्ड

गोरखपुर

न्यू सिग्मा वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान मे स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से सामाजिक एवं शिक्षा के लिए स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर श्री रामचन्द्र शुक्ल अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन मौलाना आजाद गर्ल्स इन्टर कॉलेज गोरखनाथ गोरखपुर में किया गया था l यह प्रतियोगिता तीन विषयों समान्य ज्ञान,चित्रकला, और निबंध प्रतियोगिता हुई जिसमें से प्रत्येक विषय में प्रथम 8-8 बच्चों को सम्मानित किया l इस अवॉर्ड के सभी सफल प्रतिभागी को मौलाना आजाद गर्ल्स इन्टर कॉलेज गोरखपुर में किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मुश्ताक अली, आयशा हार्ट केयर सेंटर गोरखनाथ गोरखपुर एवं विशिष्ठ अतिथि राजेश कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय पत्राकार महासंघ एवं विशिष्ठ अतिथि मोहम्मद रिजवान समाजसेवी रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या
बिल्कीस अजहरी बानो ने की तथा संचालन प्रतियोगिता के आयोजक अजय वर्मा और न्यू सिग्मा वेल्फेयर सोसाइटी के प्रबन्धक नवेन्दु शुक्ल ने की मुख्य अतिथि डॉ मुश्ताक अली ने बच्चो को इस सफलता के लिए बधाई दी और विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया और बधाई भी दी l अतिथियों ने मिलकर बच्चों को मोमेंटम और सम्मान पत्र और मेडल द्वारा सम्मानित किया l इस आयोजन के सहयोगी गोरखपुर के अनएकादमी कोचिंग सेंटर के दीपक कुमार तिवारी ने बच्चो को बधाई दी और प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बताया l इस प्रतियोगिता के चित्रकला के वरिष्ठ वर्ग के लिए प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालीं छात्राएँ आफरीन , आर्शी सुहाना, आयशा तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप मे तमन्ना खातून, इशरतजहां,अर्श फातिमा ,जैनब खातून l कनिष्ठ वर्ग के प्रथम स्थान रहीमा बानो, द्वितीय स्थान शाहामा सलीम, तृतीय स्थान फिजा खातून एवं सांत्वना पुरस्कार के रुप में नसीमा खातून, फेहरिन फातिमा, फलक नसीम, अलेना अफरोज, नूरजहां l सामन्य ज्ञान प्रतियोगिता मे कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान नूर जहां, द्वितीय स्थान आशना,तृतीय स्थान आलिशा हैदर तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप सादिया अली ,शाहाना ,सानिया जावेद, कंचन देवी, मरियम तबरेज l तथा वरिष्ठ वर्ग में जिया बानो प्रथम, फरहाना अली द्वितीय,शारीना मसरूर तृतीय स्थान एवं सत्तावन के रूप मे आदिलरियाज ,शहनाज खातून, जैनब खातून, आतिफा. गौहर ,आफरीन l निबंध प्रतियोगिता मे कनिष्ठ वर्ग के प्रथम 8-8 को वरीयता क्रम से ज़ीनत परवीन, आशना ,सुममाया बानो, सानिया जावेद, मिस्बाह शाहीन,कंचन देवी, इंशा फातिमा, इलामा तौसिफ l तथा वरिष्ठ वर्ग में शहनाज खातून प्रथम, सना नूर द्वितीय, शारीना तृतीय, एवं सांत्वना पुरस्कार फरहान अली, हिना परवीन, आदिलरियाज,तस्नीम फातिमा, जिया बानो को प्रदान किया गया l अंत में न्यू सिग्मा वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक नवेन्दु शुक्ल ने सभी को बधाई दी और विद्यालय के प्रधानाचार्या को सम्मानित भी किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button