यूपी कैबिनेट का फैसला अधीनस्थ चयन आयोग से भर्ती कर्मचारियों की मृत्यु होने पर आश्रित को नहीं मिलेगी नौकरी

यूपी कैबिनेट का फैसला अधीनस्थ चयन आयोग से भर्ती कर्मचारियों की मृत्यु होने पर आश्रित को नहीं मिलेगी नौकरी
कर्मचारियों के अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है सरकार :–रूपेश
मृतक आश्रित भर्ती सेवा नियमावली 2025 को रद्द करे सरकार:– मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर 29 सितंबर। यूपी कैबिनेट द्वारा हाल ही में मृतक आश्रित भर्ती सेवा नियमावली मैं 14 में संशोधन के माध्यम से जो निर्णय लिया गया है वह घोर कर्मचारी विरोधी है तथा कर्मचारियों के अधिकारों पर कुठाराघात करने वाला है सरकार एक तरफ सरकारी विभागों में एक तरफ कर्मचारियों की कमी के नाते काम का ओवरलोड है तो दूसरी तरफ सरकार कर्मचारियों के अधिकारों को एक-एक करके समाप्त कर रही हैं, 14वें संशोधन के माध्यम से सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से भर्ती होने वाले कर्मचारीयों के मृतक आश्रित को नौकरी नहीं दी जाएगी जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है पूरा कर्मचारी समाज इसके विरोध में खड़ा है हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह शीघ्र ही इस फैसले को वापस ले अन्यथा कर्मचारी आंदोलन की राह अपनाएगा और सरकार को या फैसला वापस लेना ही पड़ेगा यह बातें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने आज विकास भवन परिसर में कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि सरकारें दिन-ब-दिन कर्मचारियों के अधिकारों को छीनती जा रही हैं पहले कर्मचारियों से नगदीकरण की व्यवस्था छीनी गई उसके बाद उनके पेंशन छीन ली गई और अब मृतक आश्रितों की नौकरी छीनी जा रही हैं उन्होंने कहा कि पानी अब सर से ऊपर हो गया है और कर्मचारी समाज मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ेगा।
परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि सरकार इस सेवा नियमावली के 14 वें संशोधन को तत्काल वापस ले क्योंकि यह मृतक कर्मचारियों के आश्रित को दोहरा घाव देने जैसा है एक तो उसे अपने मृत अभिभावक के जाने दुख होगा और दूसरा यह दुख होगा कि अब उसे कोई आर्थिक सहारा नहीं मिलने वाला है इसका असर मृतक कर्मचारी के पूरे परिवार पर पड़ेगा और ऐसी स्थिति में कर्मचारियों के परिवार को दर-दर भीख मांगने को मजबूर होना पड़ेगा इसलिए हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह सेवारत मृतक कर्मचारी आश्रित भर्ती नियमावली का 14 वें संशोधन को तत्काल रद्द करे।
कर्मचारियों की बैठक के अध्यक्षता रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर अशोक पांडे रूपेश कुमार श्रीवास्तव गोविंद जी मदन मुरारी शुक्ल राजेश मिश्रा पंडित श्याम नारायण शुक्ल इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव बंटी श्रीवास्तव फुलई पासवान ओंकारनाथ राय शंभू कुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
				
