यूपी के 4 जिलाअधिकारी को राष्ट्रपति से मिलेगा अवार्ड

यूपी के 4 जिलाअधिकारी को राष्ट्रपति से मिलेगा अवार्ड
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, वाराणसी, जालौन और चित्रकूट जिले को राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिलेगा
यह जल संचयन भागीदारी में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पर नेशनल अवार्ड 18 November को राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा पुरस्कार में 2- 2 करोड़ ₹ केटेगरी प्रथम में देश के नॉर्दर्न जोन में मिर्जापुर ने प्रथम वाराणसी ने द्वितीय और जालौन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश के जिलों में शुरू हुए जल संरक्षण कार्यो में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने वाले जिलों के कलेक्टर को सम्मानित किया जायेगा .जिसमें उत्तर प्रदेश के 4 जिलों का नाम शामिल है मिर्जापुर, वाराणसी, जालौन को 2-2 करोड़ ₹ और चित्रकूट को 1 करोड़ ₹ की धनराशि से सम्मानित किया जायेगा
1.IAS पवन गंगवार DM मिर्जापुर
2.IAS सतेंद्र सिंह DM बनारस
3.IAS राजेश पांडेय DM जालौन
4.IAS शिव शरणपप्पा.जी एन DM चित्रकूट



