Breaking Newsभारत

यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। गुरुवार की रात 39 डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया गया। इसके पहले दिन में एडिशनल एसपी के ट्रांसफर हुए थे

यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। गुरुवार की रात 39 डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया गया। इसके पहले दिन में एडिशनल एसपी के ट्रांसफर हुए थे

डीजीपी मुख्यालय ने बृहस्पतिवार को डिप्टी एसपी रैंक के 39 अफसरों का तबादला कर दिया। राजधानी में एसीओ जोन में तैनात गौरव कुमार शर्मा को नागरिक उड्डयन भेजा गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त नेहा त्रिपाठी को सीतापुर, जबकि धर्मेंद्र कुमार सिंह को 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी भेजा गया है। वहीं सहारनपुर में 5वीं वाहिनी एसएसएफ में तैनात प्रदीप कुमार यादव को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है।

इसके अलावा हर्षिता गंगवार को महोबा से तकनीकी सेवा शाखा मुख्यालय, सीमा यादव को मंडलाधिकारी मुरादाबाद से 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, शिव ठाकुर को बुलंदशहर से मंडलाधिकारी मुरादाबाद, दीपक कुमार सिंह द्वितीय को सीतापुर से मंडलाधिकारी आगरा, सत्य प्रकाश शर्मा को मैनपुरी से 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, ऋषिकांत शुक्ला को उन्नाव से मैनपुरी, तेज बहादुर सिंह को कानपुर कमिश्नरेट से उन्नाव, शैलजा मिश्रा को मुरादाबाद से पीटीसी मुरादाबाद, विजय प्रताप यादव प्रथम को डीजीपी मुख्यालय की लोक शिकायत प्रकोष्ठ से 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, सुमित त्रिपाठी को बाराबंकी से दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर, प्रभात कुमार द्वितीय को बलिया से केंद्रीय वस्त्र भंडार कानपुर, रुद्र कुमार सिंह को मुरादाबाद से प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय प्रताप यादव द्वितीय को बांदा से कानपुर कमिश्नरेट, अनुज कुमार सिंह को महराजगंज से गोरखपुर भेजा गया।

जानिए किस जिलों में बदलाव

इसी तरह गवेंद्र पाल गौतम को खीरी से 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, अरविंद कुमार द्वितीय को नोएडा कमिश्नरेट से खीरी, आभा सिंह को महराजगंज से देवरिया, शिव प्रताप सिंह प्रथम को देवरिया से महराजगंज, आनंद कुमार चतुर्थ को डीजीपी मुख्यालय से 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, श्वेताभ भास्कर को अमरोहा से अमेठी, अखिलेश राजन को डीजीपी मुख्यालय से बांदा, राकेश कुमार नायक को 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से पहली वाहनी एसएसएफ लखनऊ, रामशब्द को डीजीपी मुख्यालय से फिंगर प्रिंट ब्यूरो, अमित कुमार को कानपुर कमिश्नरेट से पीटीएस मेरठ, राम सिंह यादव द्वितीय को जालौन से वाराणसी कमिश्नरेट, अंबुज सिंह यादव को गाजियाबाद कमिश्नरेट से जालौन, उमेश कुमार पांडेय को जालौन से तीसरी वाहिनी एसएसएफ, जय शंकर मिश्रा को अलीगढ़ से बलिया, जगमोहन सिंह को डीजीपी मुख्यालय से पुलिस मुख्यालय, शिल्पा कुमारी को हरदोई से गोरखपुर, आशुतोष को चंदौली से मुख्यमंत्री सुरक्षा, संगम कुमार को एटीसी सीतापुर से बाराबंकी, दिनेश कुमार पाठक को एलआईयू अयोध्या से एटीसी सीतापुर, शैलेंद्र सिंह को औरैया की जगह एलआईयू अयोध्या और पुरुषोत्तम शर्मा को 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा से 43वीं वाहिनी पीएसी एटा भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button