ईसानगर-खीरी : बाबा बनकर,नाम बदलकर विदेश में रह रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाबा बनकर,नाम बदलकर विदेश में रह रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिजनों से मिलने आया था वांछित, पुलिस ने घेरा बंदी करके किया गिरफ्तार
पुलिस को चकमा देकर करीब 24 वर्षों से था चल रहा था फरार
(अनुपम मिश्रा)
ईसानगर-खीरी । ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव में 24 वर्षों से फरार एक अभियुक्त जो साधु भेष में पुलिस को चकमा देकर अपने परिजनों से मिलने आया था, ईसानगर पुलिस बड़ी ही सरगर्मी से इसकी तलाश कर रही थी,ईसानगर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के मिश्रगांव जमदरी निवासी परसू उर्फ परशुराम पुत्र मुल्लू (60) बीस वर्षो से पडोसी देश नेपाल में साधु भेष बनाकर रह रहा था, परिवार में मौत की सूचना पर शनिवार को परशुराम अपने परिजनों से मिलने के लिए गांव आया हुआ था, जिसे पुलिस ने घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई जिसके बाद विधिक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक परशुराम छेड़छाड़ के मुकदमे की तारीख में पेशी पर न जाने के कारण एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद नेपाल चला गया और वेश बदलकर बाबा बनकर संतराम के नाम से पड़ोसी देश नेपाल के मठ मंदिरों में करीब 24 वर्षों से रह रहा था। परसू उर्फ परशुराम पुत्र मुल्लू निवासी मिश्रगांव जमदरी को थाना क्षेत्र में आने की सूचना मिलने पर घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया है।
ईसानगर थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने बताया की पकड़ा गया अभियुक्त भेष बदलकर 24 वर्षों से फरार चल रहा था, थाना क्षेत्र में परशुराम के आने की सूचना मिलने पर उसे घेराबंदी करके गिरफ्तार किया गया है और विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
ईसानगर पुलिस काफ़ी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी।

