यूपी के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को जिला जेल में ओपेन जिम का उद्घाटन किया। वहीं, पर्यावरण दिवस के मौके पर जेल में सर्किल के बाहर पौधारोपण किया।

यूपी के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को जिला जेल में ओपेन जिम का उद्घाटन किया। वहीं, पर्यावरण दिवस के मौके पर जेल में सर्किल के बाहर पौधारोपण किया।
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बृहपतिवार को जिला कारागार लखनऊ में वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही मंत्री ने नवनिर्मित ओपेन जिम का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर डीजी जेल पीसी मीणा, डीआईजी जेल डॉ. रामधनी व जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह ने भी पौधरोपण किया।
जिला कारागार पहुंचे जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने आम का पौधा लगाया। कारागार मंत्री ने बताया कि सूबे की सभी जेलों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पौधारोपण किया जा रहा है। जेल में अलग अलग प्रजाति के दो सौ पौधे लगाए गए हैं।
मंत्री ने कहा की पौधरोपण करने से कारगार के अंदर हरा भरा वातावरण रहेगा जिससे बंदियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। कारागार प्रशासन की इस रचनात्मक सोच की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने कहा कि कैदियों का सुधार और पुनर्वास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
करीब दो घंटे तक कारागार मंत्री जिला जेल पर मौजूद रहें और इस दौरान मंत्री के साथ साथ जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी, सुरेंद्र मोहन सिंह, डिप्टी जेलर कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह, अजय कुलवंत, महिला डिप्टी जेलर अंशु मलिक, सुमन यादव व निधि यादव समेत विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें