Breaking Newsभारतराजनीति
यूपी: ओपी राजभर बोले-क्या मैं अपना संगठन अखिलेश से पूछकर बनाऊंगा, विपक्ष काम सिर्फ बोलना है

यूपी: ओपी राजभर बोले-क्या मैं अपना संगठन अखिलेश से पूछकर बनाऊंगा, विपक्ष काम सिर्फ बोलना है
यूपी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने संगठन को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है।उन्होंने कहा कि भाजपा इतना बड़ा संगठन है कि क्या उसे अपना संगठन बनाने के लिए अखिलेश यादव से पूछना पड़ेगा।
लखनऊ में मंत्री ओपी राजभर ने कहा,”अगर यह सवाल समाजवादी पार्टी से है, तो समाजवादी पार्टी भी अपने संगठन के लिए चुनाव करवाती है। विरोध करना और विरोध की भाषा बोलना विपक्ष की आदत बन गई है। यह (भाजपा) एक बड़ी पार्टी और बड़ा संगठन है। यह इतना बड़ा राज्य है। क्या वे अपना संगठन अपनी मर्जी से बनाएंगे, या अखिलेश यादव से पूछकर बनाएंगे?।



