यूपी: इस बार परिवहन निगम की एसी बसों में भी मुफ्त सफर कर सकेंगी बहनें, रक्षाबंधन के इन तीन दिनों फ्री होगा सफर

यूपी: इस बार परिवहन निगम की एसी बसों में भी मुफ्त सफर कर सकेंगी बहनें, रक्षाबंधन के इन तीन दिनों फ्री होगा सफर
रक्षाबंधन के मौके पर यूपी की बहनें तीन दिन तक परिवहन निगम की सभी तरह की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी।
रक्षाबंधन पर परिवहन निगम की बसों में पहली बार महिलाएं तीन दिन तक नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। अभी तक दो दिन ही सुविधा रहती थी। इस बार आठ अगस्त की सुबह छह बजे से दस अगस्त की रात 12 बजे तक परिवहन निगम महिलाओं को निशुल्क सफर कराएगा। रोडवेज की एसी एवं नाॅन एसी सभी श्रेणी की बसों में ये सुविधा मिलेगी। यूपी से दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों में भी महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
शनिवार के दिन नौ अगस्त को रक्षाबंधन पड़ रहा है। ऐसे में शनिवार और उसके बाद रविवार की दो दिन की छुट्टी मिलने से आवागमन खूब होने की उम्मीद है। परिवहन निगम ने अपने कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने सभी बसों के संचालन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि बीच रास्ते में बसें बंद न हों। स्टेशनों पर यात्रियों के बैठने की पर्याप्त सुविधाएं हों। बसों को नियमित अंतराल पर चलाया जाए।