यूपी अब आठ घंटे पहले बनेगा ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट… आदेश जारी, पढ़ें किस ट्रेन की कब होगी चार्टिंग

यूपी अब आठ घंटे पहले बनेगा ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट… आदेश जारी, पढ़ें किस ट्रेन की कब होगी चार्टिंग
अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट आठ घंटे पहले बन जाएगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके लिए रेलकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
आठ जुलाई से ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट आठ घंटे पहले बनाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय सहित लखनऊ, इज्जतनगर व वाराणसी मंडल में इसे लागू किया जा रहा है। इसके लिए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत तीनों मण्डलों के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि ट्रेनों के नए चार्टिंग सिस्टम में चार्टिंग मैनुअली की जाएगी।
व्यवस्था लागू होने के बाद गोरखधाम एक्सप्रेस का रिजर्वेशन चार्ट अभी दोपहर 12:20 बजे बनता है। लेकिन, अब आठ जुलाई से इस ट्रेन का चार्ट आठ घंटे पहले यानी सुबह 8:20 बजे बन जाया करेगा। वहीं ट्रेन का इमरजेंसी कोटा एक दिन पहले रात 9.00 बजे तक फीड किया जाएगा। नए सिस्टम के तहत कोटा आवंटन व फीडिंग में असुविधाएं न हों, इसके लिए गत दिवस वाणिज्य विभाग कार्यालय में बैठक कर मंथन किया गया
आरक्षण चार्ट ट्रेन चलने से आठ घंटे पहले बनेगा
ट्रेनों की चार्टिंग के नए नियम के अनुसार जो ट्रेनें सुबह 5.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे के बीच संचालित होंगी, उनके लिए रिजर्वेशन चार्ट पिछली रात 9 बजे बन जाएगा। इसके अलावा जो ट्रेनें दोपहर 2.00 बजे के बाद और अगली सुबह 5.00 बजे से पहले चलेंगी, उनका आरक्षण चार्ट ट्रेन चलने से आठ घंटे पहले बनेगा।
यात्रियों को होगी सहूलियत
ट्रेनों की चार्टिंग के इस नए नियम से वेटिंग के यात्रियों को राहत मिलेगी। उन्हें अपनी टिकट की स्थिति पहले पता लग जाएगी। इससे वे विकल्प तलाश सकेंगे। इसके अलावा दूरदराज के इलाकों से आकर लखनऊ में ट्रेनें पकड़ने वाले अनावश्यक परेशान नहीं होंगे।