गाजीपुर : जिलाधिकारी ने किया यूरिया खाद का आवंटन किसानों से भंडारण न करने की अपील, जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
जिलाधिकारी ने किया यूरिया खाद का आवंटन
किसानों से भंडारण न करने की अपील, जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं
गाजीपुर, 28 अगस्त 2025
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद की 40 साधन सहकारी समितियों पर 802 मैट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया है। यह आवंटन विकास खंडवार किया गया है, जिसमें सदर की 7, सैदपुर की 3, सादात की 2, देवकली की 1, मनिहारी की 6, जमानियां की 1, जखनियां की 5, कासिमाबाद की 5, बिरनों की 6 तथा मरदह की 4 समितियां शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित समितियों को आवंटन खंड विकास अधिकारियों के सत्यापन के बाद पीओएस मशीन के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। यह यूरिया जनपद मऊ के रैक प्वाइंट से सीधे समितियों को भेजी जा रही है। इसके साथ ही जनपद गाजीपुर को 29 अगस्त को मऊ रैक प्वाइंट से 1313 मैट्रिक टन यूरिया और प्राप्त होगी।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि आगामी रबी सीजन के लिए उर्वरकों का अनावश्यक भंडारण न करें, क्योंकि जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में जिले के निजी और सहकारी क्षेत्र के रिटेल व थोक पॉइंट्स पर लगभग 8389 मैट्रिक टन यूरिया, 6772 मैट्रिक टन डीएपी, 3950 मैट्रिक टन एनपीके, 3192 मैट्रिक टन एसएसपी और 944 मैट्रिक टन पोटाश भंडारित है। इसके अलावा आपूर्ति भी सप्लाई प्लान के अनुसार नियमित रूप से हो रही है।
जिलाधिकारी ने किसानों से आग्रह किया कि वे वैज्ञानिक अनुशंसाओं के अनुसार ही उर्वरकों का क्रय एवं प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि आवश्यकता से अधिक उर्वरक उपयोग करने पर खेती की लागत बढ़ने के साथ-साथ मिट्टी और पर्यावरण के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादन के लिए किसानों को हरी खाद, कम्पोस्ट खाद, वर्मी कम्पोस्ट, नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के प्रयोग को बढ़ावा देने की अपील की गई है।