यूपी टी-20 लीग का कार्यक्रम जारी, मेरठ-कानपुर के बीच होगा पहला मैच, खेले जाएंगे 34 मुकाबले

यूपी टी-20 लीग का कार्यक्रम जारी, मेरठ-कानपुर के बीच होगा पहला मैच, खेले जाएंगे 34 मुकाबले
यूपी टी-20 लीग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। लीग का आगाज मेरठ और कानपुर के बीच मुकाबले से होगा। लीग का आयोजन 17 अगस्त से छह सितंबर तक होगा।
गत विजेता मेरठ मावरिक्स और उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स के बीच यूपी टी-20 लीग का आगाज मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से लीग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया।
शहर के इकाना स्टेडियम में छह सिंतबर तक चलने वाली लीग में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे।ये भी पढ़ें – पेट पर बैठ दबाया गला…नाक से बहने लगा खून, फिर भी न पसीजा दिल; मां ने प्रेमी संग इसलिए मासूम बेटी को मारा
इसमें छह टीमें (मेरठ मावरिक्स, कानपुर सुपरस्टार, लखनऊ फॉल्कंस, गौर गोरखपुर लॉयंस, नोएडा किंग्स और काशी रुद्रास) के बीच खिताब के लिए मुकाबले खेले जाएंगे। यूपीएसी के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि 21 दिनों तक चलने वाली यूपी टी-20 लीग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके फॉर्मेंट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इस लीग में चमक बिखरने वाले राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहेंगे।