यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप से घर बैठे मिलेगी बिजली से जुड़ी हर जानकारी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर
आज दिनांक।10/01/026को
यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप से घर बैठे मिलेगी बिजली से जुड़ी हर जानकारी
जखनिया (गाजीपुर)जखनियां विद्युत पावर हाउस केंद्र पर उपखंड अधिकारी इमामुद्दीन ने उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने पर उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन से संबंधित मासिक बिल, पिछले तीन माह के बिल, बकाया भुगतान की स्थिति सहित अन्य आवश्यक जानकारियां घर बैठे मिल सकेंगी। इसके माध्यम से उपभोक्ता ऑनलाइन बिल भुगतान भी कर सकेंगे, जिससे उन्हें बाहरी लोगों के पीछे भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।उन्होंने बताया कि जखनिया व दुल्लहपुर उपखंड क्षेत्र में मुनादी कर उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि मार्च के अंत तक सरचार्ज पूरी तरह माफ है तथा मूल बकाया पर द्वितीय फेज में 20 प्रतिशत की छूट पुनः लागू की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता समय रहते पंजीकरण करा लें। विशेष जानकारी के लिए संबंधित उपभोक्ता विद्युत पावर हाउस केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।



