मै मजबूरी समझ सकता हूं’: अखिलेश यादव बोले- कोडिन कप सिरप में बहुत महत्वपूर्ण बात है…जो सरकार छिपा रही

मै मजबूरी समझ सकता हूं’: अखिलेश यादव बोले- कोडिन कप सिरप में बहुत महत्वपूर्ण बात है…जो सरकार छिपा रही
कोडिन कफ सिरप मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर अहम तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 36 जिलों में 118 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। फोटो विवाद पर तंज कसते हुए बोले, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ भी तस्वीरें हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में शनिवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा, जो घटनाक्रम चल रहा है कोडिन को लेकर इसमें बहुत महत्वपूर्ण बात है जो सरकार छिपा रही है। 36 जिलों में 118 से अधिक FIR और यूपी में कफ सिरप का काला कारोबार चल रहा था। कई तस्वीरें दिखाई जा रही है, तो अगर हम तस्वीरों को ही ठीक मान लें और मेरे साथ खड़ा होने वाला ही माफिया है। तो मेरी तस्वीर तो मुख्यमंत्री के साथ भी है। मेरी तस्वीर डिप्टी सीएम के साथ भी है। मैं मजबूरी समझ सकता हूं।



