देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन डी3 में अवैध निर्माणों पर नहीं हो रही कोई भी कार्यवाही
सबका साथ सबका विकास
मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन डी3 में अवैध निर्माणों पर नहीं हो रही कोई भी कार्यवाही
पड़ेग विकास प्राधिकरण की जॉनडी3 गढ रोड राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास चल रहे अवैध निर्माण पर अभियंता ने कोई भी कार्रवाई नहीं की और अवश्य पर कमर्शियल निर्माण कर दिया यह निर्माण तीन दुकानें हैं अवैध निर्माण करता का कहना है मेरी तो जनरल से और अभियंता से बड़ी अच्छी सेटिंग है इसलिए मेरी दुकान बन गई और अभी तक मेरी दुकान का कोई चालान भी नहीं हुआ ना ही होगा मेरा तो निर्माण कार्य पूरा होने को है मैं तो तो शिफ्ट लगाकर निर्माण पूरा कर दूंगा तुम्हारी शिकायत करने से पहले अगर ज्यादा परेशान करोगे तो तुम्हारे खिलाफ मुकद्दर कर दूंगा यह अभियंता का कहना है और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेटिंग पर चल रहे अवैध निर्माण पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.