क्राइमभारत

गाजीपुर पुलिस की संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई: 11 माह में 30 गैंग पंजीकृत, कुख्यात गैंगों पर कसा शिकंजा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर

आज दिनांक।01/12/025को

गाजीपुर पुलिस की संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई: 11 माह में 30 गैंग पंजीकृत, कुख्यात गैंगों पर कसा शिकंजा

01 जनवरी से 30 नवंबर 2025 के बीच जनपद में 28 जनपदीय/अंतरजनपदीय व 2 अंतरपरिक्षेत्रीय गैंग बुक; गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई जारी

गाजीपुर।जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में गाजीपुर पुलिस ने आपराधिक माफियाओं और संगठित गिरोहों के विरुद्ध निर्णायक अभियान चलाया है। इसी क्रम में 1 जनवरी 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त कुल 30 गैंग पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 28 जनपदीय/अंतरजनपदीय गैंग तथा 02 अंतर परिक्षेत्रीय गैंग शामिल हैं।

पंजीकृत गैंगों का विस्तृत विवरण

1. अरविंद यादव गैंग, थाना बिरनों, लुटेरा गैंग, IR-45 — 4 सदस्य

2. विभाष पांडे उर्फ रिंकू पांडे गैंग, थाना रामपुर मांझा, हत्या/लूट/रंगदारी — 6 सदस्य

3. रमेश कुमार चौधरी उर्फ छकौड़ी गैंग, थाना रेवतीपुर, गोवंश तस्करी — 2 सदस्य

4. कामू गैंग, थाना मोहम्मदाबाद, गौवध — 2 सदस्य

5. वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ पहलवान गैंग, मादक पदार्थ तस्करी — 2 सदस्य

6. खुर्शीद खान उर्फ पप्पू गैंग, गोवंश तस्करी — 4 सदस्य

7. अभिषेक यादव उर्फ गोलू गैंग, गोवंश तस्करी — 2 सदस्य

8. मलखा गैंग, गोवंश तस्करी — 3 सदस्य

9. जावेद कुरैशी गैंग, गोवंश तस्करी — 4 सदस्य

10. मनीष कुमार गैंग, नकबजन गैंग — 4 सदस्य

11. राजा चौहान गैंग, लुटेरा गैंग — 5 सदस्य

12. रामकुंवर यादव गैंग, मादक पदार्थ तस्करी — 4 सदस्य

13. डब्लू अहमद गैंग, गोवंश तस्करी — 2 सदस्य

14. सुधीर कुमार राय गैंग, मादक पदार्थ तस्करी — 3 सदस्य

15. मोहम्मद चुन्नू कुरैशी गैंग, गौमांस तस्करी — 4 सदस्य

16. संजय कुमार श्रीवास्तव गैंग, धोखाधड़ी गैंग — 2 सदस्य

17. रियाज अहमद अंसारी गैंग, धोखाधड़ी गैंग — 4 सदस्य

18. मिठाई लाल उर्फ कौशल गैंग, नकबजन गैंग — 3 सदस्य

19. हरीलाल यादव गैंग, अपमिश्रित शराब विक्रेता — 2 सदस्य

20. मेराज कुरैशी गैंग, गोवंश तस्करी/गोकशी — 5 सदस्य

21. विनोद कुमार गुप्ता गैंग, धोखाधड़ी — 5 सदस्य

22. शहाबुद्दीन उर्फ सब्बू गैंग, गोवंश तस्करी — 7 सदस्य

23. आफताब कुरैशी गैंग, गौमांस/गोवंश तस्करी — 3 सदस्य

24. इरशाद उर्फ गुड्डू गैंग, गोवंश तस्करी — 2 सदस्य

25. जमुना राजभर गैंग, धोखाधड़ी — 4 सदस्य

26. दीपक गोंड उर्फ देवदत्त गैंग, शराब लूटने का गैंग — 4 सदस्य

27. ओमकार राय गैंग, मादक पदार्थ तस्करी — 2 सदस्य

28. प्यारे चौधरी गैंग, मादक पदार्थ तस्करी — 2 सदस्य

29. शुभम उर्फ राजू सिंह गैंग, मादक पदार्थ तस्करी — 2 सदस्य

30. जयप्रकाश गैंग, लुटेरा गैंग — 5 सदस्य

पुलिस द्वारा की गई प्रमुख कार्रवाई1. गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे पंजीकरण,प्रत्येक गैंग व उसके सदस्यों पर गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (UP Gangster Act, 1986) के तहत कार्रवाई की गई।2. कठोर निगरानी एवं नियंत्रण सभी पंजीकृत गैंगों के सदस्यों पर निरंतर निगरानी रखते हुए उनकी गतिविधियों पर विशेष नियंत्रण किया जा रहा है।3. संपत्ति कुर्की की कार्रवाई गैंगों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति की कुर्की/जब्ती की कार्यवाही तेजी से प्रचलित है।

4. अभियान आगे भी जारी

गाजीपुर पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि माफियाओं, गैंगस्टर नेटवर्क और संगठित अपराधों के विरुद्ध यह मुहिम आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button