मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।11/11/025को
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की प्रगति पर नाराज़गी, अधिकारियों को दी चेतावनी और निर्देश
गाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक सीएम डैशबोर्ड “दर्पण” पर आधारित थी, जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रवृत्ति योजना और पीएम सूर्य योजना में प्रगति धीमी पाए जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पुराने लंबित आवासों को जल्द पूर्ण कराने का आदेश दिया।सीडीओ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र सत्यापन कराने और पात्र लाभार्थियों के फैमिली पहचान पत्र बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि अपनी योजनाओं की अद्यतन प्रगति हर माह की 25 तारीख तक पोर्टल पर अपलोड की जाए।उन्होंने सेतु निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण के दौरान उत्पन्न किसी भी समस्या की तत्काल सूचना उन्हें दी जाए ताकि समय रहते समाधान कराया जा सके।बैठक में विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायती राज, श्रम एवं सेवायोजना, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना, कुसुम योजना, कन्या विवाह सहायता, पारिवारिक लाभ योजना आदि योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू करते हुए पात्र लाभार्थियों तक शीघ्र लाभ पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे।बैठक में जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. पाण्डेय, परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


