मुख्य आर्थिक सलाहकार रविकान्त मिश्रा ने गाजीपुर में किसानों से लिया सोलर पम्प व ऊर्जा योजनाओं का फीडबैक

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।13/01/026को
मुख्य आर्थिक सलाहकार रविकान्त मिश्रा ने गाजीपुर में किसानों से लिया सोलर पम्प व ऊर्जा योजनाओं का फीडबैक
गाजीपुर।प्रदेश के मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहाकार समूह के सदस्य एवं ऊर्जा विशेषज्ञ रविकान्त मिश्रा ने मंगलवार को विकास भवन में पी.एम. कुसुम योजना और पी.एम. सूर्य घर योजना के लाभार्थियों, वेंडर्स, विद्युत एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ संवाद किया। बैठक में सोलर पम्पों से किसानों को होने वाले लाभ, घटती मांग के कारण और ऊर्जा निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई।किसानों ने बताया कि सूर्य घर योजना के सोलर सिस्टम से बिजली बिल में कमी आई है और कोई रख-रखाव नहीं करना पड़ता। उन्होंने सोलर फेंसिंग को लचीला बनाने और किसान-केंद्रित प्रावधान बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक के बाद श्री मिश्रा ने ग्राम पंचायत छावनी लाईन का भ्रमण कर किसानों से सीधे सुझाव लिए और जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार से योजना को और प्रभावी बनाने पर विचार-विमर्श किया।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना प्रभारी यू.पी. नेडा, अधिशासी अभियंता विद्युत, वेंडर्स और बैंक अधिकारी भी उपस्थित रहे।



