गाजीपुर : हार्ट रोगियों के लिए खुशखबरी: गाजीपुर मेडिकल कालेज को मिला (D.M) Cardiology, प्रत्येक मंगलवार को देखेंगे मरीज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज़ दिनांक।21/09/025को
हार्ट रोगियों के लिए खुशखबरी: गाजीपुर मेडिकल कालेज को मिला (D.M) Cardiology, प्रत्येक मंगलवार को देखेंगे मरीज
गाजीपुर। जनपदवासियों के लंबे इंतज़ार के बाद अब गाज़ीपुर को अपना पहला कार्डियोलॉजिस्ट मिल गया है। महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. आनंद मिश्रा के अथक प्रयासों से डॉ. सादाब रऊफ (D.M. Cardiology) ने गाज़ीपुर में अपनी सेवाएँ शुरू की हैं। अब तक जिले में चाहे सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट, कार्डियोलॉजी के नाम पर कोई विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं था। अब गाज़ीपुर के हृदय रोगियों को बहुत बड़ी राहत मिली है इसे अपना इलाज के लिए कहीं दूर जाने को आवश्यकता नहीं पड़ेगी डॉ. सादाब रऊफ (D.M. Cardiology) ने अपनी ओपीडी की शुरुआत प्रत्येक मंगलवार से की है। भविष्य में मरीजों की सुविधा के अनुसार ओपीडी के दिन और भी बढ़ाए जाएंगे। डॉ. रऊफ के साथ सीनियर रेज़िडेंट और जूनियर रेज़िडेंट डॉक्टरों की टीम भी उपलब्ध रहेगी, जिससे 24 घंटे सेवाएँ संचालित होंगी और गंभीर मरीजों को तुरंत उपचार मिल सकेगा। डीएम कार्डियोलॉजी एक सुपर-स्पेशियलिटी डिग्री है, जिसे डॉक्टर एमबीबीएस और एमडी (जनरल मेडिसिन) की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्राप्त करते हैं। यह डिग्री देश में हृदय रोग उपचार के क्षेत्र में उच्च स्तर की विशेषज्ञता का प्रतीक मानी जाती है। गाज़ीपुर में इस सुविधा की शुरुआत से लोगों में उत्साह और संतोष की लहर है। अब स्थानीय मरीजों को समय पर और बेहतर इलाज मिल पाएगा।



