Breaking Newsभारतराजनीति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे स्वदेशी मेला का उद्घाटन, अवलोकन के बाद करेंगे जनसभा को संबोधित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे स्वदेशी मेला का उद्घाटन, अवलोकन के बाद करेंगे जनसभा को संबोधित

गोरखपुर।चम्पा देवी पार्क में 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ मेला स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा, साफ-सफाई और स्टॉल व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं करेंगे।

मुख्यमंत्री 10 अक्टूबर की सुबह लगभग 10 बजे स्वदेशी मेला का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद वे मेला परिसर में स्थापित विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि प्रदेश के हर जनपद में स्वदेशी उत्पादों और स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहन मिले। उन्होंने कहा, “गोरखपुर का यह स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

डीएम ने अधिकारियों से कहा कि मेला परिसर में आने वाले आगंतुकों को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले। उन्होंने कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिया कि परिसर में कहीं भी ऊबड़-खाबड़ भूमि न रहे, सभी मार्ग समतल और सुलभ हों, तथा स्टॉल आकर्षक रूप से सजाए जाएं।

नोडल अधिकारी/ सीआरओ हिमांशु वर्मा एवं मेला आयोजक जिला उद्योग अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि मेले में 125 स्वदेशी स्टॉल विभिन्न विभागों और स्थानीय उद्यमियों के लगाए जा रहे हैं। खाद्य विभाग के 10 विशेष स्टॉल भी होंगे, जिनके लिए अतिरिक्त खुला स्थान निर्धारित किया गया है। मेले में विकसित भारत 2047 और मिशन शक्ति थीम पर विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

डीएम मीणा ने कहा कि यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विज़न को आगे बढ़ाएगा, जिसके तहत नोएडा यूपी कन्वेंशन सेंटर में अंतरराष्ट्रीय स्वदेशी मेले का आयोजन हुआ था। उन्होंने कहा, “गोरखपुर का मेला भी प्रदेश में स्वदेशी उत्पादों को नई पहचान दिलाएगा और हर आगंतुक को कुछ न कुछ स्वदेशी वस्तु खरीदने के लिए प्रेरित करेगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहे। मेले में पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य और यातायात विभाग की संयुक्त टीम सक्रिय रहेगी।

निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा, मुख्य अभियंता जीडीए किशन सिंह, सीएमओ राजेश झा, डीपीआरओ नीलेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, डीआईओएस अमरकांत सिंह, परियोजना निदेशक दीपक सिंह, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, पीओ नेडा गोविंद तिवारी, डूडा अधिकारी, एसीएम/एआरओ राजू कुमार, तथा समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह उपस्थित रहे।

डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी स्थल पर मौजूद रहकर तैयारियों को अंतिम रूप दें, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले स्वदेशी मेला भव्य और व्यवस्थित रूप में तैयार हो जाए। उन्होंने कहा कि “यह मेला गोरखपुर की पहचान बनेगा और स्थानीय कारीगरों के परिश्रम को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button