पी.एम. श्री कंपोजिट विद्यालय उनवल प्रथम, बांसगांव, गोरखपुर में स्वेटर वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

पी.एम. श्री कंपोजिट विद्यालय उनवल प्रथम, बांसगांव, गोरखपुर में स्वेटर वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
पी.एम. श्री कंपोजिट विद्यालय उनवल प्रथम, बांसगांव, गोरखपुर में शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री नवीन त्रिपाठी की स्वप्रेरणा एवं विद्यालय परिवार के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी, बांसगांव श्री रोहित पाण्डेय जी, विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक बांसगांव के अध्यक्ष श्री युगेश शुक्ला एवं मंत्री श्री संग्राम सिंह जी तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रमेश गौड़ द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
इसके उपरांत अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर वितरण के पश्चात विद्यालय के समस्त रसोइयों को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी, बांसगांव श्री रोहित पाण्डेय जी ने कहा कि विद्यालयों में इस प्रकार के छात्रहितकारी कार्यक्रम न केवल बच्चों को शीत से सुरक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास, अनुशासन और विद्यालय के प्रति अपनत्व की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान देना नहीं है, बल्कि बच्चों के समग्र विकास, स्वास्थ्य सुरक्षा और नैतिक मूल्यों का संवर्धन भी है। उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा किए गए इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक बांसगांव के अध्यक्ष श्री युगेश शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन यह दर्शाते हैं कि विद्यालय बच्चों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता देता है।
मंत्री श्री संग्राम सिंह ने कहा कि शिक्षक और विद्यालय परिवार की संवेदनशीलता ही ऐसे कार्यक्रमों की सफलता का आधार होती है।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रमेश गौड़ ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समिति सदैव विद्यालय के विकास और बच्चों के हित में सहयोग करती रहेगी।
विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक श्री नवीन त्रिपाठी द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से श्री राममणि मिश्रा, श्री सूर्य प्रकाश पाण्डेय, श्री राज किशोर सिंह, श्रीमती सुमन देवी, श्री प्रमोद कुमार, श्री बृजेश त्रिपाठी, श्री उमाशंकर, श्री सूरज सिंह, श्री राजेंद्र यादव, श्रीमती सीमा पाण्डेय, श्री विकास, समस्त रसोइया एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
अंत में प्रधानाध्यापक श्री नवीन त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य में भी विद्यार्थियों के हित में ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा ।



