गोरखपुर : देश के कर्मचारीयों के मन की बात सुनें प्रधानमंत्री:– रूपेश

देश के कर्मचारीयों के मन की बात सुनें प्रधानमंत्री:– रूपेश
मांगे पूरी कर कर्मचारियों के पीड़ा को दूर करें सरकार:– मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर 5 अक्टूबर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक परिषद के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फखाना में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी हर महीने देश की जनता से मन की बात करते हैं लेकिन अब समय आ गया है कि वह अपने देश के कर्मचारियों के मन की बात को सुने और उनके तमाम मांगे जो बरसों से लंबित हैं जैसे पुरानी पेंशन बहाली कोरोना काल में फ्रिज डेढ़ वर्ष के डीए का एरियर,आठवें वेतन आयोग के कमेटी का गठन कर 01 जनवरी 2026 से कर्मचारियों को उसका लाभ दिया जाना,आठवें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर 3.65 किया जाना, पेंशनर को प्रत्येक 5 वर्ष पर जैसे 65 वर्ष,70 वर्ष,75 वर्ष व 80 वर्ष का होने पर 5% अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जाना आज बरसों से लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करके कर्मचारियों के भी सपनों को पूरा करने का काम करें।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि विधायिका जिस तरह अपना वेतन व भत्ता समय-समय पर बढाती है इस प्रकार उसे अपने कर्मचारियों के भी वेतन और भत्ते को समय-समय पर बढ़ाना चाहिए उन्होंने कहा कि हम सरकार से अनुरोध करते हैं की निजीकरण बंद करके सभी विभागों में स्थाई नियुक्तियां की जाए तथा संविदा और आउटसोर्सिंग व्यवस्था को समाप्त किया जाए क्योंकि इससे देश में गरीबी और बढ़ेगी। श्री शुक्ल ने कहा कि अब देश विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है इसलिए सरकार कर्मचारियों को की पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करें जिससे उनका बुढ़ापा सुरक्षित हो सके।
इस अवसर पर अशोक पांडेय रूपेश कुमार श्रीवास्तव इंजीनियर राम समुझ पंडित श्याम नारायण शुक्ल मदन मुरारी शुक्ल अनिल द्विवेदी राजेश मिश्रा बंटी श्रीवास्तव अनूप कुमार इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव इजहार अली फुलाई पासवान ओंकार नाथ राय सहित कई कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।


