Breaking Newsभारत

महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय का 54वां शहादत दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।23/11/025को

महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय का 54वां शहादत दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने किया माल्यार्पण, भूतपूर्व सैनिकों का अंगवस्त्र से सम्मान; 1971 युद्ध में पांडेय की वीरता को किया याद

जखनिया (गाजीपुर), स्थानीय। आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में जखनिया रेलवे परिसर में स्थापित महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय का 54वां शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमोद वर्मा ने कहा कि “शहीद राम उग्रह पांडेय ने भारत–पाक 1971 युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पूर्वी पाकिस्तान की सेना के कई बंकरों को ध्वस्त किया और भारत की विजय सुनिश्चित की। वह देश के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए लगातार लांचर से गोलाबारी करते रहे और वीरगति को प्राप्त हुए। ऐसे वीर सपूत देश के सच्चे हीरो हैं।”

“अगर जिक्र हीरो का होगा तो सबसे पहले नाम वीरों का होगा” — प्रमोद वर्मा

वर्मा ने कहा कि राम उग्रह पांडेय जैसे बलिदानी सैनिकों की शौर्यगाथा सदैव राष्ट्र को प्रेरित करती है। “हम गर्व से कहते हैं कि यदि हीरो का नाम लिया जाएगा तो सबसे पहले जयकार वीरों की होगी।”

“युवाओं के आदर्श हैं शहीद पांडेय” — मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर

मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर ने कहा कि “राम उग्रह पांडेय ने सिर्फ अपने परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया। वह युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। ऐसे वीरों के कारण ही भारत के नागरिक चैन की नींद सो पाते हैं।” उन्होंने शहीद के माता-पिता को भी नमन किया।कार्यक्रम के दौरान पूरा परिसर “राम उग्रह पांडेय अमर रहें”, “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा। उपस्थित लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।

कई जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक व एनसीसी कैडेट रहे उपस्थित

इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, अशोक गुप्ता, वीरेंद्र पांडेय, दयाशंकर सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, प्रशांत सिंह, भूतपूर्व सैनिक योगेंद्र यादव, संतोष कुशवाहा, अशोक यादव, राम कवल चौहान, संजय मौर्य, सुखराम यादव, विनय सिंह, विजय गुप्ता, धर्मेंद्र चौरसिया, शिवाकांत सिंह, राजेश जायसवाल, यशवंत चौहान, भैया जी, अंशु पांडेय सहित एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button