
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।21/11/025को
महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय का शहादत दिवस 23 नवम्बर को
जखनिया में भव्य आयोजन की तैयारी; वीरता को नमन करेगा सीआरपीएफ भाईचारा परिवार
जखनियां/गाजीपुर। देश की वीरता, सर्वोच्च बलिदान और गौरवगाथा के प्रतीक महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय का शहादत दिवस इस वर्ष 23 नवम्बर को जखनिया में बड़े ही भव्य एवं गरिमामय समारोह के रूप में मनाया जाएगा।इस कार्यक्रम का आयोजन सीआरपीएफ भाईचारा परिवार, गाजीपुर द्वारा किया जा रहा है। इसकी जानकारी संगठन के वरिष्ठ अध्यक्ष रणजीत सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम जखनिया रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित शहीद रामउग्रह पाण्डेय की प्रतिमा स्थल पर आयोजित होगा, जहाँ बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और युवाओं की उपस्थिति रहेगी।
“शहीदों का सम्मान देश की शान है” — अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा,
“शहीदों का सम्मान ही देश की असली शान है। हमारे सैनिक कठोर सर्दी, तपती गर्मी और हर विपरीत परिस्थिति में देश की सीमा की रक्षा करते हैं। उन्हें स्मरण करना और उनकी अमर गाथा को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है।”उन्होंने बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद रामउग्रह पाण्डेय की वीरता अतुलनीय थी। उन्होंने अपनी टुकड़ी के साथ दुश्मन के कई महत्वपूर्ण ठिकाने ध्वस्त किए और पाक सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिए उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।समारोह का उद्देश्य – युवा पीढ़ी को वीरता से परिचित कराना अध्यक्ष ने बताया कि आगामी पीढ़ी को शहीदों की गौरवगाथा से अवगत कराना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।समारोह में सेना के पूर्व अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित होकर इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।



