
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।01/01/026को
मरहूम साबिर अली की जन्म जयंती पर आयोजित हुआ भव्य श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह
डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज अलीपुर मंदरा में भावभीनी श्रद्धांजलि, शिक्षाविदों व जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

जखनिया (गाजीपुर)। डालिम्स सनबीम जखनियां के प्रांगण में मंगलवार को संस्था के आजीवन प्रबंधक रहे स्वर्गीय साबिर अली जी की जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय साबिर अली जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए की गई।इस अवसर पर विद्यालय के वर्तमान प्रबंधक आमिर अली ने अपने पिता के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “स्वर्गीय साबिर अली जी केवल एक प्रबंधक नहीं थे, बल्कि वे संस्था के लिए मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और नैतिक मूल्यों के प्रतीक थे। ईमानदारी, पारदर्शिता और सरलता उनके जीवन के मूल सिद्धांत थे। उन्होंने सदैव कर्मचारियों की बात सुनी और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए। उनकी जीवन शैली और कार्यशैली आज भी हम सभी के लिए अनुकरणीय है।”मुख्य अतिथि के रूप में ओमान से आये मरहूम साबिर अली के दूसरे पुत्र आरिफ अली उर्फ दानिश हजारों जरूरत मंदों में कंबल वितरित किए इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि “पिता जी ने हमें सिखाया कि पद और प्रतिष्ठा से बड़ा इंसान का चरित्र होता है। वे शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम मानते थे। उनका आदर्श जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। बताते चलें कि आरिफ उर्फ दानिश ओमान में इंजीनियर हैं।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के प्रधानाचार्यों, शिक्षाविदों एवं राजनीतिक हस्तियों ने स्वर्गीय साबिर अली जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हैदर अली, राममूरत लेखपाल, रामचंद्र यादव, बरिष्ठ अधिवक्ता इरफान अजीज खान नूर अली शमीम अंसारी, रूबीना अली ,निहाल अहमद, पूर्व विधायक जखनिया त्रिवेणी राम, सपा विधानसभा अध्यक्ष राजू यादव, रंगीला यादव, अर्ष पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल यादव, वजीर भारती, देवनारायण सिंह, इंद्रजीत सिंह, अशोक गुप्ता,जमुना यादव, सर्वेश पांडेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गरीब राम,सहित बड़ी संख्या में छात्र, समाजसेवी एवं विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक आमिर अली ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके आगमन को संस्था के लिए गौरवपूर्ण बताया।



