धर्मभारत

मनिहारी में संपन्न हुई महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति की रामहित यात्रा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर/शिव प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट।

आज दिनांक।31/01/026को


मनिहारी में संपन्न हुई महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति की रामहित यात्रा

जनपद न्यायाधीश ने बच्चों को संस्कारवान बनाने का किया आह्वान, 50 से अधिक दम्पत्तियों ने ली गुरु दीक्षा

गाजीपुर।सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 26वें पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी  भवानी नंदन यति जी महाराज की रामहित यात्रा का भव्य समापन शनिवार को मनिहारी में हुआ। बीते नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हुई इस धार्मिक यात्रा के दौरान महामंडलेश्वर ने गाजीपुर, आजमगढ़ एवं बलिया जनपद के अनेक गांवों में रात्रि प्रवास कर पूजन-प्रवचन, सत्संग एवं गुरु दीक्षा के माध्यम से श्रद्धालुओं को धर्मोपदेश प्रदान किया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान और संस्कार देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शारीरिक रोग के लिए चिकित्सक और कानूनी परामर्श के लिए अधिवक्ता के पास जाया जाता है, उसी प्रकार आत्मिक शांति और सद्मार्ग के लिए संत-महात्माओं की शरण आवश्यक है।इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति जी महाराज ने कहा कि आज का मानव जीवन अत्यधिक व्यस्त हो गया है, लेकिन उसमें से कुछ समय ईश्वर की पूजा-आराधना के लिए अवश्य निकालना चाहिए। ईश्वर वंदना से मन का शुद्धिकरण होता है तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने मानव जीवन को सार्थक बनाने के लिए भगवत भजन, सत्संग और संतों के सानिध्य में रहने पर बल दिया।कार्यक्रम के दौरान जनपद न्यायाधीश ने पीठाधिपति के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। श्रीराम कृपा मानव सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं रामकथा वाचिका आराधना सिंह ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।समापन अवसर पर देवरहा बाबा (बिरनो), डॉ. सी.पी. सिंह, डॉ. ए.के. राय, सर्वानंद सिंह झुन्ना, आलोक सिंह, अनिल कुमार सिंह, कल्लू सिंह, शोभनाथ सिंह, बबुआ सिंह, राजकुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुधांशु सिंह, बृजेंद्र सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, नंदकिशोर सिंह, पिंटू सिंह सहित सैकड़ों नर-नारी उपस्थित रहे। इस दौरान 50 से अधिक दम्पत्तियों ने महाराजश्री से गुरु दीक्षा प्राप्त कर शिष्यत्व ग्रहण किया।उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आगमन की स्वीकृति प्राप्त थी, किंतु अपरिहार्य कारणों से वे उपस्थित नहीं हो सके। दोनों अधिकारियों ने जनसमुदाय को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button