भारतराजनीति

मनरेगा मजदूर संघ ने जिलाधिकारी से मनरेगा श्रमिकों की समस्याओं को लेकर की बैठक, 1 जनवरी से जागरूकता अभियान की घोषणा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।17/12/025

मनरेगा मजदूर संघ ने जिलाधिकारी से मनरेगा श्रमिकों की समस्याओं को लेकर की बैठक, 1 जनवरी से जागरूकता अभियान की घोषणा

गाज़ीपुर।मनरेगा मजदूर संघ के प्रदेश सचिव एवं जिला टीम ने आज जनपद गाज़ीपुर में जिलाधिकारी से मुलाकात कर मनरेगा श्रमिकों की समस्याओं को लेकर अपनी चिंताएं साझा की। इस अवसर पर संघ ने पत्रक सौंपकर ग्रामीण बेरोजगारों को उनके अधिकारों की प्राप्ति और योजनाओं की जानकारी देने की अपील की।संघ के प्रदेश सचिव परशुराम साहनी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्य को कम से कम 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का वैधानिक अधिकार है। उन्होंने बताया कि धारा 3(1) और 4 के तहत ग्राम पंचायत रोजगार योजना तैयार करती है और धारा 6 में मजदूरी दरें निर्धारित हैं। धारा 7 के अनुसार यदि रोजगार 15 दिनों के भीतर उपलब्ध नहीं होता है तो बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए। साथ ही धारा 17 पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करती है।प्रदेश सचिव द्वितीय श्री राम सागर वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में जिले के ग्रामीण बेरोजगारों में मनरेगा के प्रति जागरूकता कम हो रही है। इसके चलते कई जॉब कार्ड धारक सक्रिय नहीं हैं। इसी स्थिति को देखते हुए मनरेगा मजदूर संघ आगामी 1 जनवरी 2026 से एक व्यापक जागरूकता और सर्वेक्षण अभियान प्रारंभ कर रहा है। अभियान के तहत श्रमिकों को रोजगार की मांग पत्र भरवाने, जॉब कार्ड के लिए आवेदन में सहायता देने और संगठन की सदस्यता लेने का मौका भी प्रदान किया जाएगा।जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण समाज के मनरेगा श्रमिकों की समस्याओं को अधिकारियों द्वारा अनदेखा नहीं किया जाएगा। 100 दिन का गारंटीयुक्त रोजगार दिलाने, समय-समय पर जॉब कार्ड का नवीनीकरण कराने और 15 दिन में रोजगार न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराने की मांग संघ द्वारा की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर उच्च स्तर पर आंदोलन भी किया जाएगा।इस अवसर पर जिला प्रभारी हरेंद्र यदुवंशी, जिला कोषाध्यक्ष मोहन श्रमिक, जिला महासचिव मनभाऊ राजभर, जिला सचिव राम ध्यान यादव, जिला सचिव मीना देवी, ब्लॉक अध्यक्ष मनिहारी विनय नगर, ब्लॉक अध्यक्ष बिरनु महेंद्र लाल, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद अमृता कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष रेवतीपुर इंद्रजीत पांडे एवं समस्त ब्लॉक पदाधिकारी, ग्राम सभा पदाधिकारी एवं मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button