
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।22/12/025को
मनरेगा पर संकट के खिलाफ सड़कों पर उतरे सी.पी.एम. कार्यकर्ता,चार सूत्री मांगों को लेकर जखनिया ब्लॉक पर दिया धरना

जखनिया, गाजीपुर।मनरेगा का नाम बदलने और इसके स्वरूप से छेड़छाड़ के विरोध में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जखनिया ब्लॉक परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह करीब 11 बजे पार्टी कार्यालय से जुलूस निकालते हुए कार्यकर्ता नारेबाजी के साथ जखनिया ब्लॉक पहुंचे, जहां धरना देकर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए।धरना समाप्त होने के बाद कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन एडीओ पंचायत अजय मिश्रा को सौंपा।इस अवसर पर जिला सचिव मंडल सदस्य बहादुर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत ग्रामीण मजदूरों को साल में 200 दिन रोजगार और ₹600 प्रतिदिन मजदूरी की गारंटी दी जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा आज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता जा रहा है, जिससे मजदूरों को समय पर पूरा रोजगार और मजदूरी नहीं मिल पा रही है।उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन बिल को तुरंत वापस लिया जाए और मनरेगा को कमजोर करने की साजिश बंद की जाए। साथ ही मनरेगा के लिए अधिक धन आवंटित कर इसे और सशक्त बनाया जाए।
प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं—मनरेगा को यथावत जारी रखा जाए साल में 200 दिन रोजगार की गारंटी दी जाए मजदूरी दर ₹600 प्रतिदिन घोषित की जाए मनरेगा में व्याप्त लूट, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।धरना-प्रदर्शन में जिला सचिव मंडल के वीरेंद्र गौतम, सुरेंद्र भारती, राम अवध मास्टर, संजय, संतोष, शीला देवी, पूनम देवी, मंजू तारा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मजदूर मौजूद रहे।प्रदर्शन के दौरान पूरे ब्लॉक परिसर में नारेबाजी से माहौल गरमाया रहा और मनरेगा को बचाने की आवाज बुलंद होती रही।



