Breaking Newsभारत

यूपी: 715 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का सम्मान चिन्ह- कमंडेंशन डिस्क, चार फायर कर्मियों का राष्ट्रपति पदक

यूपी: 715 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का सम्मान चिन्ह- कमंडेंशन डिस्क, चार फायर कर्मियों का राष्ट्रपति पदक

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के 715 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का सेवा अभिलेख एवं शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह दिया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के 715 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का सेवा अभिलेख एवं शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह और प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया है। सेवा अभिलेख के आधार पर 43 पुलिसकर्मियों और शौर्य के आधार पर 4 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह दिया गया है।

डीजीपी ने शौर्य के आधार पर 11 पुलिसकर्मियों को प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह दिया है। इनमें आईपीएस शिवहरि मीना, रामबदन सिंह, जयप्रकाश सिंह, अरुण कुमार सिंह, अमृता मिश्रा शामिल हैं। इसी तरह शौर्य के आधार पर 68 पुलिसकर्मियों को स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह दिया गया है। इनमें आईपीएस सौरभ दीक्षित, रवि शंकर निम, अंकुर अग्रवाल, इलामारन जी., श्रद्धा नरेंद्र पांडेय शामिल हैं। इसके अलावा शौर्य के आधार पर डीजीपी का रजत प्रशंसा चिन्ह 317 पुलिसकर्मियों को दिया गया है। इनमें आईपीएस मोहम्मद इमरान, अर्पित विजयवर्गीय, मानुष पारीक, पाटिल निमिष दशरथ, नीतू, अक्षय महाडिक संजय, अंजलि विश्वकर्मा, आदित्य बंसल, चिराग जैन, ओमप्रकाश सिंह, अंतरिक्ष जैन आदि शामिल हैं। इसी तरह सेवा अभिलेख के आधार पर 180 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह दिया गया है। शौर्य के आधार पर 18 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह दिया गया है।

चार फायर कर्मियों का राष्ट्रपति पदकफायर सर्विस के चार कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पदक दिया गया है। इनमें फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर नसीरुद्दीन खान, चीफ फायर अफसर अरुण कुमार सिंह, लीडिंग फायर मैन गुलाब प्रसाद और लल्लन राम शामिल हैं। होमगार्ड और सिविल डिफेंस के दो कर्मियों रेकी ऑफिसर आशुतोष कुमार और डिप्टी डिवीजनल वार्डन मुनव्वर सुल्ताना को भी सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया है।

एसटीएफ के हिस्से आए कुल 71 पदकगणतंत्र दिवस पर एसटीएफ को कुल 71 पदक मिले हैं। इनमें 14 को राष्ट्रपति का वीरता पदक, 11 को गृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 3 को गृह मंत्रालय का उत्कृष्ट सेवा पदक, 3 को शौर्य के आधार पर डीजीपी का उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 3 को शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, 2 को शौर्य के आधार पर डीजीपी का डीजीपी का स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह, 29 को शौर्य के आधार पर डीजीपी का रजत प्रशंसा चिन्ह और सेवा अभिलेख के आधार पर 2 को डीजीपी का रजत प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button