मतदेय स्थलों के संभाजन एवं पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की बैठक संपन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।06/11/025को
मतदेय स्थलों के संभाजन एवं पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की बैठक संपन्न
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, 10 नवम्बर तक जारी होगी नई सूची
गाजीपुर।जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, समस्त उपजिलाधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक में आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थलों का संभाजन अधिकतम 1200 मतदाताओं के आधार पर किया जाए। इस दौरान आयोग से प्राप्त दिशा–निर्देशों की प्रति सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा से राजन प्रजापति (कार्यालय मंत्री), कांग्रेस से रविकान्त राय (सदस्य उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी), बसपा से सुबास राम सिपाही (जिला सचिव) व आदित्य कुशवाहा (जिला महासचिव), सपा से राजेश यादव (जिला सचिव) तथा आम आदमी पार्टी से जावेद अहमद व नागेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।
भौतिक सत्यापन एवं आलेख्य सूची की प्रक्रिया
जिलाधिकारी ने बताया कि भौतिक सत्यापन 29 अक्टूबर से 04 नवम्बर 2025 तक कराया गया है।मतदेय स्थलों का अंतिम निर्धारण तभी किया जाएगा जब भवनों के भौतिक सत्यापन के साथ यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि संबंधित मतदाता उसी क्षेत्र में निवास करते हैं।
मतदेय स्थलों की नई सूची का आलेख्य प्रकाशन 10 नवम्बर 2025 को किया जाएगा, जिसकी प्रति सभी मान्यता प्राप्त दलों को दी जाएगी। इसके पश्चात राजनैतिक दलों, विधायकों और सांसदों की उपस्थिति में पुनः बैठक कर सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
जर्जर भवनों के मतदेय स्थल होंगे स्थानांतरित
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अत्यधिक पुराने या जर्जर भवनों में बनाए गए मतदेय स्थलों को उसी क्षेत्र के स्थायी भवनों में स्थानांतरित किया जाए।जहाँ नई आवासीय कालोनियाँ विकसित हुई हैं, वहाँ आवश्यकता अनुसार नए पोलिंग स्टेशन बनाए जाएँ।उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी राजनीतिक दल या लेबर यूनियन कार्यालय से 200 मीटर के अंदर कोई भी मतदेय स्थल न बनाया जाए।
सभी मतदेय स्थल यथासंभव भूतल पर हों तथा दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।
राजनीतिक दलों से बी.एल.ए. नियुक्ति का आग्रह
जिलाधिकारी ने सभी दलों से आग्रह किया कि वे शीघ्र अपने-अपने बी.एल.ए. (Booth Level Agents) की नियुक्ति कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि बी.एल.ओ. द्वारा मतदाता सूची तैयार करने का कार्य प्रगति पर है और जैसे-जैसे फार्म प्राप्त होंगे, अद्यतन सूची उपलब्ध करा दी जाएगी।



