मतदाता फॉर्म डिजिटाइज्ड करने में यूपी 12 राज्यों में सबसे पीछे

मतदाता फॉर्म डिजिटाइज्ड करने में यूपी 12 राज्यों में सबसे पीछे
मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य चल रहा है। यूपी सहित जिन 12 राज्यों में इसका कार्य चल रहा है। मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर कंप्यूटर में फीड करने के मामले में यूपी सबसे पीछे चल रहा है। यहां पर अभी तक 79.03 प्रतिशत गणना प्रपत्रों को फीड किया गया है। यूपी में कुल 15.44 करोड़ मतदाताओं का एसआईआर के तहत सत्यापन कर उन्हें सूची में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। अभी तक 15.41 करोड़ मतदाताओं को गणना प्रपत्र का वितरण किया जा चुका है। वहीं 12.20 करोड़ गणना प्रपत्र को अभी तक भरवाकर बीएलओ कंप्यूटर में फीड कर एप के माध्यम से जमा कर चुके हैं यानी 79.03 प्रतिशत मतदाता फॉर्म अभी तक फीड किए गए हैं।
वहीं लक्षद्वीप में शत प्रतिशत, राजस्थान में 98.54, गोवा में 98.28, पश्चिम बंगाल में 97.34, पुडुचेरी में 95.75, मध्य प्रदेश में 95.69, छत्तीसगढ़ में 94.56, तमिलनाडु में 94.32 प्रतिशत, अंडमान व निकोबार में 93.83, गुजरात में 91.45 और केरल में 88 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म भरवाकर उन्हें फीड कराया जा चुका है।



