मतदाता दिवस पर जखनिया में जागरूकता का संदेश, बाइक रैली निकालकर किया अभियान का शुभारंभ

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।25/01/026को
मतदाता दिवस पर जखनिया में जागरूकता का संदेश, बाइक रैली निकालकर किया अभियान का शुभारंभ

उप जिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में दिलाई गई मतदाता शपथ
जखनिया (गाजीपुर)।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज उप जिलाधिकारी जखनिया अतुल कुमार की अध्यक्षता में तहसील परिसर से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई गई।मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरे जखनिया कस्बे में बाइक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में तहसील जखनिया के समस्त कर्मचारी, नायब तहसीलदार, समस्त लेखपाल, तथा बीआरसी जखनिया के अध्यापकगण ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। सभी ने निष्पक्ष, निर्भीक एवं अनिवार्य मतदान के संकल्प को दोहराया।उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान अत्यंत आवश्यक है, और ऐसे जागरूकता अभियानों से लोगों में मतदान के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है।



