
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।13/01/026को
मकर संक्रांति पर गंगा स्नान को लेकर गाजीपुर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

गाजीपुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गंगा स्नान को उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गाजीपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। 14/15 जनवरी 2026 को उच्चाधिकारियों के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जिले के सभी प्रमुख स्नान घाटों एवं मेला क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।शासन की मंशा के अनुरूप “सुरक्षित स्नान–सुखद स्नान” के संकल्प के साथ व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गहरे पानी में जाने से रोकने हेतु नदी क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर जल पुलिस की स्पष्ट मार्किंग की गई है। सभी प्रमुख घाटों पर जल पुलिस, प्रशिक्षित गोताखोर, महिला पुलिस बल एवं स्थानीय थानों की टीमें लाइफ जैकेट और मोटर बोट के साथ तैनात की गई हैं।पीएसी की फ्लड यूनिट की दो इकाइयों को इलेक्ट्रॉनिक मोटर बोट के साथ रणनीतिक स्थानों पर 24×7 जल गश्त के लिए लगाया गया है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।कोतवाली क्षेत्र के ददरी घाट, चितनाथ घाट, साईंनाथ घाट, कलेक्ट्रेट घाट, बड़ा महादेवा, जगहों एवं भीड़ नियंत्रण एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों व अस्थायी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। सभी प्रमुख घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू कर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है।महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों (एंटी रोमियो स्क्वाड) की तैनाती के साथ ही घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी कराई गई है।गाजीपुर पुलिस ने समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित बैरिकेडिंग के भीतर ही स्नान करें, बच्चों पर विशेष ध्यान दें, किसी भी लावारिस वस्तु की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिसकर्मी को दें, अफवाहों से बचें तथा शासन-प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन कर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।



